Ashok Gehlot Health News: राजस्थान के सांचौर दौरे पर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम होटल पहुंची और पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाई दी. 


जानकारी के अनुसार जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में सोमवार को अशोक गहलोत सांचौर दौरे पर थे. जनसभा को संबोधित करने के बाद होटल कौशल में कार्यकर्ताओं से पूर्व सीएम मुलाकात कर रहे थे, इस दौरान उन्हें तबीयत बिगड़ती हुई महसूस हुी.


पूर्व सीएम अशोक गहलोत उनके गले में इंफेक्शन की वजह से सुबह उठे तब हल्की तबीयत नरम हो गई थी. इसके बाद स्थानीय चिकित्सकों की टीम को सूचना दी गई. फिर डॉ सुभाष सैनी ने उनका इलाज कर आवश्यक दवाइयां दी गई. पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहले भी कोरोना संक्रमित हो थे तब से उनके गले में इन्फेक्शन की दिक्कत होती रहती है. ऐसे में कल गले में हुए हल्के इन्फेक्शन की वजह से उनकी तबीयत नरम हो गई.


हालांकि डॉक्टरों की तरफ से किए गए इलाज के बाद अब अशोक गहलोत की तबीयत में सुधार है. वहीं पूर्व सीएम गहलोत का अब होटल कौशल से सांचौर के विश्व स्तरीय गोधाम पथमेड़ा में दर्शन के लिए जाने का कार्यक्रम है. इसके बाद रानीवाड़ा और भीनमाल में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करने का कार्यक्रम है, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से रानीवाड़ा भीनमाल सहित जालोर जिले में कार्यक्रमों इसको लेकर देरी से पहुंचेंगे.


अशोक गहलोत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुभाष सैनी के अनुसार पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तबीयत नरम होने की सूचना मिली थी जिस पर आज सुबह कौशल होटल पहुंचे और स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाइयां दीं गई. उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्र में दौरे और मौसम में हुए बदलाव के कारण वारयल इंफेक्शन की वजह से स्वास्थ्य हल्का नरम हो गया था. उन्होंने क्षेत्र में तेज गर्मी और धूप की वजह से मामूली तबीयत में नरम थी. दवाइयां देने के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार है.


ये भी पढ़ें


नागौर में कांग्रेस के 'तेज' पर कार्रवाई के बाद इस्तीफों की तैयारी, घर में ही 'हनुमान' के लिए बढ़ रही मुसीबत