Vasundhara Raje Aerial Survey: राजस्थान में हुई भारी बारिश (Rain) के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने किसानों के हुए नुकसान का हवाई सर्वे किया. इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की नियति पर सवाल उठाए हैं. मंगलवार को हाडौती में किसानों को हुए नुकसान का हवाई सर्वे करने के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि खराबा सिर्फ फसलों में ही नहीं है, कांग्रेस सरकार की नीयत में भी है.


पूर्व सीएम ने कहा कि इस बेमौसम की बारिश से कई जिलों में खरीफ की फसल में तबाही हो गई पर सरकार को फुरसत ही नहीं है. इस अतिवृष्टि में हुए खराबे की 5 लाख से अधिक किसानों ने शिकायत दर्ज करवाई है, यह आंकड़ा तो मामूली है. इसके अलावा प्रदेश में लाखों किसान ऐसे हैं जिनको शिकायत करने की प्रक्रिया ही मालूम नहीं है.



बीमा प्रक्रिया सरल करें और शिकायत को 72 घंटे की सीमा से मुक्त करें


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार बीमा प्रक्रिया सरल करे और शिकायत को 72 घंटे की सीमा से मुक्त करें. इसके साथ ही आंकलन करा किसानों को तत्काल मुआवजा दे. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यन्त सिंह भी थे. पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों को कांग्रेस सरकार ने पिछले साल हुए खराबे का भी मुआवजा नहीं दिया. सोयाबीन का बीमा क्लेम अभी भी बाकी है. पूर्व सीएम ने मंगलवार को झालावाड़, बारां, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा और कोटा जिले में हुए फसली नुकसान का हवाई सर्वे किया.


सरकार के पास किसानों के आंसू पोंछने का भी समय नहीं


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि इस बारिश ने किसान को बड़ा नुकसान दिया है. सोयाबीन, मूंग, उड़द, धान (चावल), मूंगफली, ज्वार, बाजरा व मक्का में बड़ा नुकसान है लेकिन इस सरकार के पास किसानों के आंसू पोंछने का भी वक्त नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के समय निश्चित समय सीमा में मुआवजा दिया जाता था. इससे पहले 50 प्रतिशत या इससे अधिक खराबे पर ही किसानों को मुआवजा मिलता था, लेकिन हमारी सरकार के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन कर इस नियम को 33 प्रतिशत पर करवाया.


Rajasthan News: प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ के ड्रग्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार


Alwar News: किसानों के लिए आफत बनी बारिश, फसल बर्बाद होने से अरमानों पर फिरा पानी