Vasundhara Raje In Uttarakhand: बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों उत्तराखंड राज्य की धार्मिक यात्रा पर हैं. उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश में मां गंगा को नमन कर देव दर्शन किए. संतों के साथ गंगा मैया की आरती की. स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, स्वामी रामदेव, उत्तम स्वामी महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया. परमार्थ निकेतन में आयोजित गीता जयंती महोत्सव समारोह में भाग लिया. परमार्थ गुरुकुल के आचार्यों और ऋषिकुमारों ने शंख ध्वनि और पुष्पवर्षा से वसुंधरा का स्वागत किया. स्वामी चिदानंद ने राजे को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया. योग गुरु स्वामी रामदेव के सानिध्य में गौ पूजा कर सृष्टि के कल्याण की कामना की.
राजे ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक
वरिष्ठ बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने हरिद्वार के हरिहर आश्रम स्थित महामृत्युंजय मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर जगत कल्याण एवं मानवता के उत्थान की कामना की. जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया. पूजा के बाद उन्होंने कहा कि कण-कण, रग-रग में शिव विद्यमान हैं. हर रूप, हर रंग में शिव हैं. अंत में, अनंत में, हर युग में शिव हैं.
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि देश के लिए जीने की जरूरत है. ताकत के साथ बिना डरे काम करें. जीवन में कभी पीछे नहीं हटें. गुरु के प्रति समर्पण भाव रखें. गुरु ही हमें भगवान का दर्शन करवाते हैं. मेरा सौभाग्य है कि गीता जयंती के पावन अवसर पर मुझे गंगा मैया के दर्शन और संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ.
सरस्वती बोले-'राजस्थान योद्धाओं की भूमि'
स्वामी चिदानंद सरस्वती ने वसुंधरा राजे से चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान महान योद्धाओं, अद्भुत शौर्य और साहस की भूमि है. राजस्थान की माटी ने महाराणा प्रताप जैसे वीरों को जन्म दिया है. राजे ने उनसे परमार्थ निकेतन के पर्यावरण और नदियों के संरक्षण, समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण, भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार और गंगा मैया के प्रति जागरूकता आदि कार्यों के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि परमार्थ की आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए संचालित कार्यक्रम अनुकरणीय हैं.