Vasundhara Raje RAS Mains Exam: राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा (RAS Mains Exam) से जुड़े विषय को लेकर राज्य सरकार से विचार करते हुए परीक्षा की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं की मांग वाजिब है और सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई के लिए कुछ और समय मिलना जरूरी है.
जारी है युवाओं का प्रदर्शन
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि ''आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. इन युवाओं की मांग बिल्कुल वाजिब है. सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई का कुछ और समय मिलना आवश्यक है.'' उन्होंने ये भी कहा कि, ''मैंने इस संबंध में पहले भी राज्य सरकार को आरएएस परीक्षा की तिथि पर पुनः विचार करने के लिए कहा था. आज फिर दोहरा रहीं हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े इस विषय पर फिर से विचार कर परीक्षा की तिथि बढ़ाएं.''
साजिश के तहत बदला गया सिलेबस
इस बीच, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने आरोप लगाया है कि आरएएस मुख्य परीक्षा का सिलेबस साजिश के तहत बदला गया है. उन्होंने कहा कि ये रीट पेपर लीक मामले से भी बड़ा घोटाला साबित होगा.
ये भी पढ़ें: