Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा है. वसुंधरा राजे ने कहा कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली सरकार हर क्षेत्र में विफल है. उन्होंने आगे कहा कि अशोक गहलोत के शासन में महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, महंगाई, डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगी बिजली और पेपर लीक में प्रदेश अव्वल है. साथ ही कांग्रेस झूठे वादे करने में भी अव्वल है.


कांग्रेस विधायक सीएम बनने की दौड़ में
चूरू जिले के बंबू गांव में पूर्व सरपंच दिवंगत भंवरलाल ज्यानी और समाजसेवी दयाला राम ज्यानी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने कहा, एक ओर हमारा प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री बनने के लिए दौड़ में हैं. राजे ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों का सारा ठीकरा उस मोदी सरकार पर फोड़ रही है, जिसने देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और जिनकी चर्चा देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में है.


गहलोत सरकार में प्रदेश का विकास रुक गया
वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा कि आचार संहिता को निकाल दिया जाए तो गहलोत सरकार के पास अब सिर्फ 350 दिन बचे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 2003 में 120 और 2013 में 163 सीट मिली थीं. अब बीजेपी इस आंकड़े को भी पार करेगी लेकिन इसके लिए एकजुट होकर मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि किसानों का 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस के 10 दिन चार साल में भी पूरे नहीं हुए. राजे ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश का विकास रुक गया है और जहां लड़ाई अपराध, अत्याचार, अन्याय और आतंक से होनी चाहिए, वहां यह सरकार अपने आपको बचाने के लिए अपनों से लड़ाई लड़ रही है.



यह भी पढ़ेंः


WATCH: जोधपुर में बारावफात के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस की जांच जारी, एक गिरफ्तार


Bundi News: 'खुदकुशी के सिवाय कोई रास्ता नहीं', BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से बोले बारिश से प्रभावित किसान