Vasundhara Raje Birthday: सीएम फेस पर निर्णायक लड़ाई की ओर बढ़ रहीं वसुंधरा राजे? 4 मार्च को दिखाएंगी अपनी ताकत!
Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस साल अपना जन्मदिन 4 मार्च को ही मना रही हैं. इस दिन सालासर धाम में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है.
Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी इस बार विधानसभा का चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी, यह साफ हो गया फिर भी बीजेपी में हर नेता मजबूत चेहरा बनने के लिए तैयारी में जुट गया है. ऐसे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया भी अपने जन्मदिन के बहाने एक बड़ा संदेश और संकेत देने की तैयारी में है. उनका जन्मदिन भी चूरू में मनाने का निर्णय है. ऐसे में चूरू से ही बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां और राजेंद्र राठौड़ आते हैं.
वहीं इस जन्मदिन के बहाने वसुंधरा राजे इन दोनों नेताओं के साथ ही साथ बीजेपी के टॉप लीडरशिप को बताना चाहती हैं कि शक्ति अभी कहां बची है. एक तरह से वसुंधरा राजे सीएम चेहरे पर निर्णायक लड़ाई की ओर बढ़ रही हैं. बीजेपी को अपनी ताकत दिखाने के लिए चार मार्च की भव्य तैयारी हो रही है. वहीं इस आयोजन के कई मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन इसे सीएम चेहरे की असल लड़ाई मानी जा रही है.
कुछ ऐसा होगा कार्यक्रम
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि हमेशा राजे अपने जन्मदिन पर किसी तीर्थ स्थान पर जन्मदिन पर कार्यक्रम करती हैं. सालासर के बालाजी मंदिर में जन्मदिन मनाने की तैयारी की गई. पूजा-अर्चना के बाद अभिवादन करने की तैयारी है. सुबह लगभग सात-आठ बजे पूजा अर्चना शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसमें किसी को बुलाया नहीं गया है. हर बार लोग आते रहे हैं और इस बार भी आने की संभावना है. हमने वहां की चीजों को देखा है. वहां कहां पूजा होगी इसके पूरी तैयारी है. इसी तरीके से कार्यक्रम की तैयारी चल रही है.
फोन से दिया जा रहा है टार्गेट
सूत्रों की मानें तो किसी को इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण नहीं दिया गया है. लेकिन फिर भी राजे के कुछ खास नेता इसके लिए सीकर और चूरू में डेरा डाले हुए हैं. फोन के माध्यम से नेताओं को भीड़ जुटाने के लिए टार्गेट भी दिए जा रहे हैं. एक दिग्गज नेता ने बताया कि इसके पहले भी राजे कई बार अलग-अलग मंदिरों में अपना जन्मदिन मना चुकी हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. राजे के जन्मदिन पर बड़ी भीड़ अपने आप हो जाती है. इस बार भी भीड़ खूब होगी. लगभग एक लाख से पांच लाख लोगों को आने की तैयारी की जा रही है.
दो सांसद संभाल रहे पूरी कमान
राजे के जन्मदिन को भले ही निजी कार्यक्रम कहा जा रहा है, लेकिन इसमें दो बीजेपी सासंद पूरी तरह से जुटे हैं. एक सांसद ने तो पिछले दिनों हरिद्वार के स्वामी अवधेशानंद गिरि को निमंत्रण भी दे दिया है. दूसरे सांसद कार्यक्रम स्थल की पूरी तैयारी में लगे हैं. इसके साथ ही साथ कई पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें