Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का निधन, राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का यहां निधन हो गया. वह कई दिनों से बीमार थे. उनके निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है.
![Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का निधन, राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक Rajasthan former Deputy CM Harishankar Bhabhada passes away Governor Kalraj Mishra and Bhajan Lal Sharma expressed grief Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का निधन, राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/9eee8ee3ac15d66cf95df6a9e5e81e411706161062999340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harishankar Bhabhada Passes Away: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री हरिशंकर भाभड़ा का यहां निधन हो गया.वह कई दिनों से बीमार थे. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
भाभड़ा का जन्म 1928 में डीडवाना (नागौर) में हुआ था. वह राज्य के उपमुख्यमंत्री व दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे. भाभड़ा कई दिनों से बीमार थे.
भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री हरि शंकर जी भाभड़ा का निधन प्रदेश की अपूरणीय क्षति है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 25, 2024
वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में… pic.twitter.com/u4GQRQlJ4d
राज्यपाल मिश्र ने भाभड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हरिशंकर भाभड़ा राष्ट्रीयता के विचारों से ओतप्रोत संसदीय परंपराओं में गहरी आस्था रखने वाले राजनीतिज्ञ थे.वह आम जन के प्रति जवाबदेही शासन व्यवस्था और राजनीति में शुचिता के प्रबल पक्षधर थे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है.’’
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भाभड़ा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वे कुशल जन प्रतिनिधि थे. उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई.
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) परिवार के वरिष्ठ सदस्य, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिशंकर जी भाभड़ा का निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा, ‘‘वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे.’’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई अन्य नेताओं ने भी भाभड़ा के निधन पर शोक जताया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)