Kamla Beniwal Death: राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में से एक कमला बेनीवाल का आज 97 साल की उम्र में निधन हो गया. राजधानी जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. कमला राजस्थान की पहली महिला मंत्री बी थीं. उनके निधन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं शोक व्यक्त किया है.
कमला बेनीवाल सात बार विधायक के साथ-साथ गुजरात की राज्यपाल भी रह चुकी हैं. कमला बेनीवाल का शुमार कांग्रेस के बड़े नेताओं में होता था. कमला गुजरात के अलावा, त्रिपुरा और मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. गुजरात में राज्यपाल बनने के दौरान कमला चर्चाओं में आईं थी.
वहीं कमला बेनीवाल के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख जाहिर किया है. सीएम भजनलाल ने कहा, "गुजरात की पूर्व राज्यपाल व राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. कमला बेनीवाल जी का निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें."
कमला बेनीवाल का जन्म 12 जनवरी 1927 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव में हुआ था. इकोनॉमी की पढ़ाई के साथ-साथ कमला बेनीवाल ने हिस्ट्री में एमए किया. 11 साल की उम्र में बेनीवाल ने 'भारत छोड़ो' आंदोलन में हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें
Udaipur: चंदन तस्करों का पीछा करते वक्त कांस्टेबल घायल, हाथ फ्रैक्चर फिर भी दो को दबोचा