Rajasthan News : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने होली पर राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात, प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई
Rajasthan News : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज होली के दिन राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर उन्हें होली की बधाई दी. इसकी जानकारी खुद सचिन पायलट ने ट्वीट करके दी.
Holi 2022 : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज होली के दिन राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इसकी जानकारी सचिन पायलट ने ट्वीट कर दी. राज्यपाल कलराज मिश्र से यह मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी. लेकिन दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के बाद सियासी हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. दोनों के बीच 15-20 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि पायलट समर्थकों ने राज्यपाल से मुलाकात हुई महज शिष्टाचार भेंट बताया है लेकिन चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सचिन पायलट होली के दिन राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे थे.
राज्यपाल ने दी होली की शुभकामनाएं
राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे सचिन पायलट को भी राज्यपाल ने होली की शुभकामनाएं दीं. इस मुलाकात के बाद राजभवन में दिन भर आगंतुकों का आना शुरू हो गया राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए उमंग और उत्साह के साथ होली का पर्व मनाने का आह्वान किया.
सीएम अशोक गहलोत ने भी दी बधाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होली के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया रंगों के पर्व होली पर हार्दिक शुभकामनाएं. बुराई पर अच्छाई की जीत का यह त्यौहार जीवन में हर्ष और उल्लास का प्रतीक है. यह अनेकता में एकता ही हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है. सीएम गहलोत के साथ-साथ राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें:
Holi 2022: होली से दस दिन पहले राजस्थान की इस पहाड़ी पर लग जाती है आग, उठती हैं लपटे, जानिए क्या है वजह
Jaipur Airport पर हुई IPS अधिकारी के बैग की चेकिंग, निकला ऐसा सामान कि देखकर चौंक गए अफसर