Former Jhalawar MP Brijraj Singh Passes Away: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) के पूर्व सांसद और आजादी से पहले के कोटा रियासत के शाही परिवार के सदस्य बृजराज सिंह (Brijraj Singh) का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 85 साल के थे. सिंह 1962 से 1967 तक कांग्रेस (Congress) से सांसद थे. बाद में वो लगातार दो बार भारतीय जनसंघ के टिकट पर संसद पहुंचे थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पूर्व सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया.


सीएम गहलोत ने जताया दुख 
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''पूर्व सांसद एवं कोटा के पूर्व महाराव श्री बृजराज सिंह जी के निधन का समाचार दुखद है. कोटा के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें.''




वसुंधरा राजे ने बताया व्यक्तिगक्त क्षति
बृजराज सिंह के निधन पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''कोटा के पूर्व महाराव श्री बृजराज सिंह जी के निधन का समाचार सुन हृदय व्यथित है. झालावाड़ सांसद के रूप में उन्होंने सदैव हाड़ौती में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी थी. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगक्त क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को सम्बल प्रदान करें.''


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: हनीट्रैप मामले में महिला गिरफ्तार, गिरोह करता है ये काम...खबर पढ़कर आप भी हो जाएं सतर्क 


प्रियंका गांधी ने PM नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा- आखिरी बार पिता को देखना चाहती है बेटी, जानें पूरा मामला