Rajasthan Politics: विधायक मदन दिलावर ने यूडीएच मंत्री पर किया जुबानी हमला, कहा- 'भ्रष्ट' धारीवाल की मंत्रीमंडल से होने जा रही छुट्टी
राजस्थान के पूर्व मंत्री और विधायक मदन दिलावर ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा है. दिलावर ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भ्रष्ट हैं और उनकी जल्द मंत्रिमंडल से छुट्टी होने वाली है.
Kota News: राजस्थान के पूर्व समाज कल्याण मंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) को भ्रष्ट बताया और कहा कि जल्द ही उनकी मंत्रिमंडल से छुट्टी होने जा रही है. इसलिए आनन-फानन में लोकार्पण किए जा रहे हैं. वह शनिवार को चम्बल रिवर फ्रंट का दौरा कर रहे थे.
किया जा रहा है भ्रष्टाचार
बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि रिवर फ्रंट के काम में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है, यहां जो टाइल लगाई जा रही है वह सिर्फ मिट्टी से चिपकाए जा रही है. जो कुछ दिन बाद ही उखड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि करीब डेढ दर्जन लोकार्पण कर पैसा समेटने की तैयारी है. दिलावर ने कहा कि चम्बल रिवर फ्रंट की जो सीढ़ियां बनाई गई हैं. उनमें अभी से दरारें आने लगी है. कई जगहों पर सीढ़ियां उखड़ भी गई हैं. जो स्ट्रक्चर हाथी का यहां पर बनाया गया था वह हाल में पानी के साथ बह गया. यहां निर्माण कार्य में क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा. विकास के नाम पर करोड़ों रुपए पानी में बहाए जा रहे हैं. खराब क्वालिटी का काम करवाया जा रहा है.
क्या कहा मदन दिलावर ने?
मदन दिलावर ने कहा कि चंबल रिवर फ्रंट के साथ कोटा में चल रहे कार्य भी घटिया क्वालिटी के हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है. जल्द ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मंत्री मंडल से विदाई होनी तय है. इस बात की सूचना यूडीएच मंत्री को भी है. इसलिए वह जल्द से जल्द कामों के लोकार्पण करना चाह रहे हैं. दिलावर ने कहा कि 17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद उनका जाना निश्चित है.