Kota: UIT की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर बनी अवैध फैक्ट्री, पूर्व विधायक ने की ACB जांच की मांग
अधिकारियों और ठेकेदारों की काली करतूत के खिलाफ मुखर रहनेवाले पूर्व विधायक ने एक बार फिर महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने राजस्व की क्षति का आरोप लगाया है.
Kota News: कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने एसीबी महानिदेशक को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूआईटी अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर अवैध फैक्ट्री लगा दी गई. जाखमुंड में नगर विकास न्यास की बेशकीमती जमीन पर ब्लॉक्स और टाइल्स की फैक्ट्री लगाने के लिए यूआईटी से अनुमति नहीं ली गई.
महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर को लिखे पत्र में प्रहलाद गुंजल ने कहा है कि यूआईटी को सुनियोजित तरीके से लाखों रुपए प्रतिमाह का राजस्व नुकसान पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच एसीबी से कराने की मांग की है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए की काली कमाई यूआईटी अधिकारियों और ठेकेदारों की जेब में जा रही है.
UIET अधिकारियों- ठेकेदारों के खिलाफ आरोप
प्रहलाद गुंजल ने अब तक हुई राजस्व क्षति की वसूली जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदारों से करने की मांग की है. पूर्व विधायक ने कहा कि राजकीय भूमि की देखरेख करने वाले पटवारी, तहसीलदार और जेईएन ने पद का दुरुपयोग करते हुए साजिश रची. इसलिए राजकीय भूमि पर कब्जा करवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाए. उन्होंने कहा कि राजकीय भूमि का किराया भी नहीं दिया जा रहा है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर रहे हैं प्रहलाद गुंजल
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर रहे हैं. यूआईटी में भूखंड आवंटन के मुद्दे पर पहले भी एसीबी से जांच की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कोटा की सात आवासीय योजनाओं आरके पुरम बी, श्रीनाथपुरम बी व डी, स्वामी विवेकानंद नगर, रानी लक्ष्मीबाई, विनोबा भावे नगर, सुभाष नगर, अनंतपुरा की फिक्स दाम लॉटरी में चुनिंदा अमीर लोगों को नियम विरुद्ध फायदा पहुंचाया गया है. प्रहलाद गुंजल ने मांग की थी कि व्यवसायिक भूखंडों की नियम विरुद्ध लॉटरी निकालने वाले दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर आवंटन निरस्त किया जाए.
RPSC Paper Leak Case: पेपर लीक का मास्टर माइंड ढाका, राजनीति में भी मास्टर, कई नेताओं से है संबंध