Rajasthan Political News: अपनी मांगों को लेकर जयपुर (Jaipur) में धरने पर बैठने वाली शहीद हेमराज (SHaheed Hemraj) की वीरांगना मधुबाला (Madhubala) जब से जयपुर से कोटा आई है, तभी से पुलिसकर्मी 24 घंटे उनकी निगरानी कर रहे हैं. अपने घर के बाहर लगे पुलि सकर्मियों से वीरांगना परेशान हो चुकी है. वह जहां भी जाती हैं, पुलिस के सादावर्दी में जवान पीछे-पीछे चल देते हैं.


वीरांगना की हर खबर रखते हैं 13 पुलिसकर्मी  


सांगोद क्षेत्र के विनोद कला गांव में पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि वीरांगना मधुबाला को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर सिविल यूनिफॉर्म में 13 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वे इन पर दबाव बनाते हैं कि मुख्यमंत्री से माफी मांग लो. उसके साथ ही उन्होंने आरोप वगाया कि पुलस वाले उसे कहते हैं कि हमसे बिना पूछे घर से नहीं जाएगी. बाहर कहीं जाना है, तो हम साथ रहेंगे. अकेली आप कुछ भी नहीं कर सकती. हीरालाल नागर ने बताया कि वीरांगना को एकादशी के पूजन पर भी नहीं जाने दिया, वे खुद अपनी कार में बैठाकर वीरांगना को मंदिर लेकर गए, तब भी पुलिसकर्मी उनकी कार के पीछे-पीछे मंदिर तक पहुंच गए.


IG और SP को इसकी जानकारी नहीं


पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. मोहल्ले के लोग भी दहशत में है. दिन-रात पुलिस का पहरा रहता है. उन्होंने दावा किया कि जब वीरांगना के घर का राशन खत्म हो गया तो वे उनके घर पर राशन लेकर गए. यहां से आईजी से वार्ता की तो आईजी का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से बात हुई, तो उन्होंने भी यही कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. उप अधीक्षक रामेश्वर परिहार से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई पुलिस वाला नहीं है, जबकि मौके पर ही 6 पुलिसकर्मी मौजूद थे. उन्होंने दावा किया कि 2 महिला और चार पुरुष  पुलिसकर्मी मौके पर ही थे.


ये भी पढ़ेंः Rajasthan: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बताकर पति-पत्नी ने ठगे लाखों रुपये, मजदूर की शिकायत पर महिला गिरफ्तार