Rajasthan Foundation Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान दिवस पर दी शुभकामनाएं, कहा- संस्कृति और अतिथि सत्कार यहां की पहचान
Rajasthan Diwas: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है. राजस्थान में इस अवसर विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पर्यटन विभाग इसमें अग्रणी है.
Rajasthan Diwas 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राजस्थान दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग देश के विकास में अमूल्य योगदान देने के साथ-साथ सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगे. राजस्थान 1949 में 30 मार्च के ही दिन राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. इस तरह राजस्थान अपना 74 वां स्थापना दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान दिवस पर सभी देशवासियों, विशेषकर राज्य के लोगों को मेरी बधाई. संस्कृति, अतिथि सत्कार, पराक्रम, उद्यम और पर्यटन स्थल राजस्थान की पहचान हैं. ऐसी विशेषताओं के बल पर राज्य के निवासी स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे और देश के विकास में अमूल्य योगदान देंगे, यह मेरा विश्वास है.’
कई रियासतों को मिलाकर हुआ था राजस्थान का गठन
वर्ष 1949 में 30 मार्च को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था. इससे पहले अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली की रियासतों का एकीकरण किया गया था. इसमें ये सारे मिल गए थे. बताया जाता है राजस्थान का गठन सात चरणों में हुआ था. स्थापना दिवस पर राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विशेषकर राजस्थान का पर्यटन विभाग कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
ऐतिहासिक धरोहर के बल पर पूरे देश में है इसकी अलग पहचान
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने भी प्रदेश की जनता को बधाई दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राज्य की जनता को बधाई दी है और एक ट्वीट कर राज्य को नंबर एक राज्य बनाने का संकल्प दोहराया है. राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और क्षेत्रफल के मामले में ये पूरे भारत के 10 वें हिस्से के बराबर है. ये अपनी ऐतिहासिक धरोहर के बल पर पूरे देश में अलग पहचान रखता है.
ये भी पढ़े :- Rajasthan Diwas 2023: आज 74 साल का हो गया राजस्थान, जानिए- कितनी रियासतों को मिलाकर बना था यह प्रदेश