Rajasthan Smuggling: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले की विशेष पुलिस टीम ने एक रिहायशी मकान से 4.375 किलोग्राम अफीम (Opium) और 88.240 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) भी किया गया है. जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि जिला विशेष दल की सूचना पर सांगड थाना पुलिस ने मुलाना गांव में गंगा सिंह राजपूत (Ganga Singh Rajput) के रिहायशी मकान पर दबिश दी. इस दौरान 4 किलो 375 ग्राम अफीम, 88 किलो 240 ग्राम डोडा पोस्त, 31 किलो 600 ग्राम पॉलिथीन के पैकेट, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया गया. 


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत (Bhanwar Singh Nathawat) ने बताया कि बरामद अवैध मादक पदार्थ, नकदी जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस तस्करों के खिलाफ पूरी तरह से सक्रिय है. 


एक्शन मोड में है पुलिस 
तस्करी के खिलाफ राजस्थान पुलिस एक्शन मोड में है और लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. जोधपुर में तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस (Police) भी लगातार कार्रवाई कर रही है. 


जोधपुर में पुलिस ने की थी कार्रवाई 
बता दें कि, हाल ही में राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में मादक पदार्थों की तस्करी (Smuggling) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. यहां मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. टीम ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए 416 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था. मादक पदार्थ 2 लग्जरी गाड़ियों में रखकर सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई कर गाड़ियों को भी जब्त कर लिया था.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जारी है सर्दी का सितम, जानें- राजधानी जयपुर का हाल 


है ना कमाल...रात को खाना खाने के बाद राजस्थान के इस शहर में हजारों लीटर दूध पी जाते हैं लोग