Rajasthan: सिरोही में रफ्तार का कहर, कंटेनर ने चार लोगों को कुचल दिया, 2 घायल
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कंटेनर ने एक दंपति सहित 4 लोगों को कुचल दिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Rajasthan Sirohi Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही (Sirohi) जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कंटेनर ने एक दंपति सहित 4 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत (Death) हो गई है जबकि, 2 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
रफ्तार का कहर
हादसे को लेकर थाना अधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि एक कार में सवार होकर 6 लोग मंदिर जा रहे थे, तड़के करीब 3 बजे किरवली के पास कार आगे चल रहे एक टैंकर से टकरा गई, जिसके बाद सभी लोग कार से उतरकर डिवाइडर पर बैठकर मेकेनिक का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी बीच अहमदाबाद की ओर से आए तेज गति के एक अनियंत्रित कंटेनर ने पहले तो राजमार्ग पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को टक्कर मार दी और फिर बेकाबू होकर डिवाइडर पर बैठे लोगों को चपेट में ले लिया.
कंटेनर चालक गिरफ्तार
हरचंद देवासी ने बताया कि हादसे में बाबूलाल सुथार (74) और उनकी पत्नी मंछी देवी (70) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुष्पा सुथार (45) और गोविंद राम (50) की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल तनिश (10) और दुर्गा सुथार (40) का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Section 144 in Bharatpur: भरतपुर में लगाई गई धारा 144, समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर ने किया एलान