Rajasthan Fraud in The Name of Electricity Bill: जब से डिजिटल इंडिया (Digital India) की शुरुआत हुई है तब से ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले ज्यादा बढ़े हैं क्योंकि लोग ऑनलाइन वर्क ज्यादा करने लगे है. ऑनलाइन ठगी भी कई तरीके से हो रही है. यही नहीं ठग भी त्योहार, मौसम में अनुसार ठगी के नए-नए तरीके लेकर आते हैं जैसे दिवाली पर डिस्काउंट शॉपिंग तो सर्दियों में भी ठग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. अब गर्मी के मौसम में बिजली बकाया बिल (Electricity Bill) के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है. इसको लेकर बिजली निगम के अधिकारियों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 


मोबाइल पर मैसेज भेज रहे ठग 
बिजली उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर एक संदेश प्राप्त हो रहा है. उसमें कहा जा रहा हैं कि प्रिय उपभोक्ता पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा, इसमें अधिकारी के नंबर भी दिए गए हैं जिस पर तत्काल कॉल करने की बात कही जा रही है.जब कुछ लोगों ने इन नंबरों पर फोन किया तो उनसे कहा गया कि ऑनलाइन भुगतान होगा. उपभोक्ता को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ दूसरी एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, अब तक ऐसा मामला नहीं आया कि किसी के साथ कोई ठगी हुई हो. कई लोग इसका शिकार होने से बचे तो वो निगम के अधिकारियों के पास पहुंचे. डिस्कॉम ने मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.


क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल ने बताया कि फर्जी कॉल, ऑनलाइन गेमिंग, शॉपिंग या फ्री डाउनलोड का लालच देने वाली वेबसाइट्स में अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स की डिटेल्स को ना डालें. इसके अलावा लुभावने मैसेज के जरिए भेजी जाने वाली प्रमोशनल लिंक पर क्लिक ना करें. ये फिशिंग लिंक होती हैं जिससे मोबाइल को हैक किया जा सकता है. ई-मेल एकाउंट का पासवर्ड तो तुरंत हैक हो जाता है. फिर इसका दुरुपयोग आसानी से किया जा सकता है.


इस हेल्पलाइन नम्बर पर जरूर करें कॉल 
ऑनलाइन ठगी होने के बाद मदद के लिए गृह मंत्रालय ने 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पहले ये नंबर पहले 155260 था. प्रार्थी अपनी शिकायत साइबर पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक पोर्टल (https:// cybercrime.gov.in/) पर विजिट करना होगा. यहां सूचना देने पर आपकी ठगी राशि भी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत के खिलाफ निकाली भड़ास, पानी-बिजली को लेकर घेरा


Rajasthan News: करौली सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन, 46 उपद्रवी गिरफ्तार, 21 वाहन जब्त, जानें मामला