Rajasthan News:  'नाम में क्या रखा है' यह तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन नाम के दुरुपयोग का दर्द क्या होता है या इसका क्या-क्या  जो हो सकता है. यह शायद वहीं बता सकता है जो अपने नाम की वजह से दर्द या नुकसान झेल चुका हो. एक ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है. यह मामला प्रोफाइल हाईजैकिंग और परसोनेशन का है, जो एक्टिंग की दुनिया से जुड़ा हुआ है. बता दें कि, जयपुर से राघव तिवारी नाम के दो एक्टर संबध रखते हैं.  एक राघव तिवराी वो हैं, जिन्होंने 'चलो दिल्ली', 'मैरी कॉम', 'पुष्कर लॉज' और 'रणथंभौर' जैसी फिल्मों और 'सास बहू' और 'फ्लेमिंगो', 'द ट्रायल' और ‘जेंगाबुरु द कर्स’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है. वहीं दूसरे  राघव तिवारी ने साल 2020 में प्रसारित हुए सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ में काम किया है.


दरअसल, बात यह है कि ‘हमारी वालीगुड न्यूज’ सीरियल फेम राघव तिवारी ने कई फिल्मों में काम कर चुके सीनियर एक्टर राघव तिवारी के काम को अपना बताकर कई प्रतिष्ठित वेबसाइट्स पर अपने आर्टिकल छपवाए. इसके साथ ही मूवी रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी (IMDB) पर भी मैरीकॉम फेम एक्टर की प्रोफाइल को भी अपना बताकर क्लेम कर लिया है. इस संबंध में जानकारी होने के बाद पीड़ित पक्ष (मैरीकॉम फेम राघव तिवारी) ने जयपुर के शिप्रा पथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


ऐसे हुए खुलासा


'मैरीकॉम' फेम एक्टर राघव तिवारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि, साल 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान जब वह जयपुर आए थे, तो उसी दौरान दूसरे राघव तिवारी को अपना पहला बड़ा सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ मिला था. इसके बाद कोविड लॉकडाउन के दौरान प्रसारित हुए इस सीरियल के प्रमोशन के दौरान दूसरे राघव तिवारी ने कई प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यूज में गलत जानकारी साझा की है. टीवी एक्टर राघव ने मीडिया में यह जानकारी दी कि, उन्होंने ही मैरीकॉम, रणथंभौर, पुष्कर लॉज और चलो दिल्ली जैसी फिल्मों में काम किया है. एक अखबार में छपे आर्टिकल को जब 'मैरीकॉम' फेम एक्टर राघव तिवारी को उनके किसी मित्र ने शेयर किया, तब उन्हें ये सारी बातें पता चली.


थाने में मामला दर्ज


'मैरीकॉम' फेम एक्टर राघव तिवारी को पता चला कि, उनकी फिल्मों का क्रेडिट ये नया एक्टर ले रहा है. इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ कर रहे राघव तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की. 'मैरीकॉम' फेम एक्टर राघव ने इसके बाद जूनियर राघव से रिक्वेस्ट की कि वो उनकी ओर से मीडिया में भेजी गई गलत और भ्रामक जानकारियों को वेबसाइट्स से हटवाए. इस बात को स्वीकार करते हुए सीरियल 'गुड न्यूज' फेम राघव तिवारी ने उसे जल्द हटवाने का आश्वासन दिया, लेकिन ढाई साल बाद भी अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है. लिहाजा इसी के चलते अब फिल्म 'मैरीकॉम' फेम एक्टर राघव तिवारी ने मामला थाने में दर्ज करवाया है.


सीरियल फेम एक्टर ने गलत जानकारी दी  


फिल्म 'मैरीकॉम' फेम एक्टर राघव तिवारी का कहना है कि, सीरियल 'गुड न्यूज' फेम एक्टर राघव तिवारी इंडस्ट्री में भी गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं. वह ‘मैरीकॉम’ सहित सभी फिल्मों, वेब सीरीज को लेकर यही कह रहे हैं कि, सभी में उन्होंने काम किया है. इस मुद्दे से संबंधित एक कास्टिंग डायरेक्टर से हुई उनकी बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें वो फिल्म एक्टर सीनियर राघव तिवारी की फिल्मों को अपना बता रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर एसीपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. 



ये भी पढ़ें


Rajasthan Election: राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव लड़ने की चर्चा, गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- 'मेरे बारे में...'