Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की पालना में 10 अगस्त 2023 से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज हुआ. योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में पात्र महिलाओं को स्मार्टफोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जा रहा है. 10 अगस्त से योजना के प्रथम चरण के तहत भीलवाड़ा जिले में 1 लाख 36 हजार 868 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 1,19,539 तथा शहरी क्षेत्र की 17,329 लाभार्थी शामिल हैं.



प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी / विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं नरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभान्वित किया जाएगा.

यहां  किया जाएगा आयोजन
योजना के तहत भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में क्रमबद्ध रूप से कुल 16 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. प्रथम दिन गुरुवार (8 अगस्त) को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन किया जाएगा.  इसके अतिरिक्त राजकीय कन्या महाविद्यालय, शाहपुरा में भी प्रथम दिन शिविर का आयोजन किया जाएगा.


स्मार्टफोन अधिग्रहण प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं:


  • ई-केवाईसी और जनाधार ई-वॉलेट सेटअप: पात्र महिलाएं शिविर के दौरान आईजीएसवाई पोर्टल पर ई-केवाईसी से गुजरेंगी. इसके बाद, जनाधार ई-वॉलेट एप्लिकेशन उनके स्मार्टफोन पर इंस्टॉल किया जाएगा.

  • सत्यापन: पात्र महिलाओं का विवरण पोर्टल पर जनाधार संख्या के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा.

  • फॉर्म जमा करना: लाभार्थियों के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल में दर्ज किया जाएगा, और तीन प्रकार के फॉर्म तैयार किए जाएंगे और उन्हें सौंपे जाएंगे.

  • मोबाइल सेवा प्रदाता चयन: मोबाइल सेवा प्रदाता काउंटर पर, लाभार्थी अपना सिम कार्ड और डेटा प्लान चुनेंगे.

  • स्मार्टफोन चयन: इसके बाद, वे अपनी पसंद के आधार पर मोबाइल फोन का चयन करने के लिए मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाएंगे.

  • दस्तावेज़ीकरण और ई-वॉलेट ट्रांसफर: भरे हुए फॉर्म अंतिम काउंटर पर जमा किए जाएंगे, जहां दस्तावेजों को स्कैन किया जाएगा, दर्ज किया जाएगा और आईजीएसवाई पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद, स्मार्टफोन और सिम

  • कार्ड खरीदने के लिए लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6800 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.


इन चीजों को लाना होगा आवश्यक
इसके पश्चात आगामी दिनों में क्रमबद्ध रूप से जिला मुख्यालय पर 2 शिविर तो वहीं, 14 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा. लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा. अध्ययनरत छात्राओं अपने साथ आईडी कार्ड / एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे.


भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: Jodhpur Suicide News: नई नवेली दुल्हन को पति लेने पहुंचा ससुराल, पत्नी ने प्रेमी के साथ नहर में कूदकर दे दी जान, जानें पूरी कहानी