Rajasthan News: बैंड बाजे के साथ निकली बंदर की शव यात्रा, हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
Rajasthan News: जोधपुर जिले में बंदर की शव यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मोक्ष धाम में बंदर का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया.
Rajasthan News: जोधपुर जिले में बंदर की शव यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. बैंड, बाजा, ढोल, थाली बजाते हुए क्षेत्रवासियों ने शव यात्रा को निकाला. अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. लोगों ने कंधे पर बैकुंठी को उठाकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी. मोक्ष धाम में बंदर का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. शोभावतों की ढाणी वार्ड नंबर 36 के पार्क में बंदरों का जोड़ा रहता था. एक बंदर की अचानक तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई.
धूमधाम से निकाली बंदर की अंतिम शव यात्रा
सूचना मिलते ही क्षेत्रवासी इकट्ठा होने लगे. सभी ने मिलकर हिंदू रीति रिवाज से बंदर के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी. बंदर को स्नान कराकर भगवा कपड़ा डाला गया. लोगों ने गुलाब का फूल माला पहनाकर धूमधाम से शव यात्रा निकाली. बैंड, बाजा और ढोल के साथ निकली शव यात्रा को देखने लोग जगह जगह खड़े हो गए. शव यात्रा में सैकड़ों लोगों के साथ पार्षद दीपक माथुर भी शामिल हुए.
Rajasthan News: जोधपुर समेत पाली और बाड़मेर की बुझेगी प्यास! इस परियोजना पर काम जल्द होगा शुरू
मोक्ष धाम में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ
हिंदू रीति रिवाज के अनुसार लोगों ने कंधे पर बंदर की बैकुंठी को उठाए रखा. मोक्ष धाम पहुंचने पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया. मौजूद लोगों ने बंदर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अंत में हिंदू रीति रिवाज से बंदर को समाधि दे दी गई. बंदर की शव यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर कई लोग सहानुभूति भी पेश कर रहे हैं. हिंदू नव वर्ष के दिन निकाली गई बंदर की शव यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है.
Dr Archana Suicide Case: राजस्थान में सांकेतिक हड़ताल पर रहे डॉक्टर, मरीज हुए परेशान