Jodhpur News: राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री जायदा खान के द्वारा निकाला गया प्रदेश मैं विद्युत विभाग के लिए एक आदेश इस आदेश में रमजान महीने का हवाला देते हुए कहा गया कि रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बिजली काटी नहीं जाए इस आदेश को तुरंत लागू किया जाए और ऐसा आदेश आते ही परदेस में सभी जगह आदेश निकालकर बिजली की पूर्ति की तैयारियां की गई.
उसी दौरान यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जिसके बाद कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई विपक्ष जमकर तुष्टीकरण का आरोप लगा रहा है वही सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार का यह आदेश रोल हो रहा है इस आदेश के आने के बाद नेताओं ने मोर्चा खोल दिया इसी सिलसिले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर क्षेत्र में रमजान के दौरान बिजली कटौती न करने को "तुगलकी फरमान" करार दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया मेरे जोधपुर को अपनी सांप्रदायिक साजिश से दूर रखें.
गजेंद्र शेखावत ने साधा सरकार पर निशाना
मंगलवार को बिजली कटौती को लेकर निकाले आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आदेश वोट बैंक की राजनीति के चलते दिया गया है. कड़े शब्दों में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार के इशारे पर दिए गए आदेश को पढ़कर कांग्रेसी सोच से घृणा बढ़ जाती है.
शेखावत ने कहा कि इस तरह के हथकंडे सामाजिक वैमनस्य का कारण बनते हैं. केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा कि गहलोत जी सत्ता आपकी है. आप सद्भाव के नाम पर एक को सेलेक्ट और दूसरे को नेगलेक्ट नहीं कर सकते. करौली में आपने अपना खेल कर लिया. हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया मेरे जोधपुर को अपनी सांप्रदायिक साजिश से दूर रखें.
चेयरपर्सन राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल पदम श्री कृष्णा पूनिया जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा निकाले गए इंशा आदेश के पक्ष में कहा कि सर्व धर्म की बात करते हैं तो मुस्लिम भी हमारा ही हिस्सा है रमजान का महीना चल रहा है गर्मी बहुत ज्यादा है और यह लोग रोजे करते हैं तो पानी भी नहीं पीते हैं. इसको लेकर जो आदेश निकाला गया है यह हमारे मुस्लिम भाइयों को सम्मान देने के लिए निकाला गया है में इसको गलत नहीं समझती ना ही यह कुछ गलत है हमारे देश में मुस्लिम भाई बंधु रहते हैं वह भी हमारे ही भाई है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: राजवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, कही यह बड़ी बात