Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में लेटलतीफी पर सख्त भजनलाल सरकार, 5 डॉक्टरों को थमाया नोटिस
Bhajanlal Sharma: कार्रवाई का पहला मामला नागौर चिकित्सा विभाग से सामने आया है, यहां समय पर नहीं आने वाले डॉक्टरों को नागौर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है.
![Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में लेटलतीफी पर सख्त भजनलाल सरकार, 5 डॉक्टरों को थमाया नोटिस Rajasthan Gajendra Singh Khimsar Nagaur Medical Department notice given to five doctors written explanation sought ann Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में लेटलतीफी पर सख्त भजनलाल सरकार, 5 डॉक्टरों को थमाया नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/17/cd512dd014f6af1112b68a9865c47ca21705484153686340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कुछ दिन पहले अपने गृह जिले के दौरे के दौरान चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों, कर्मचारियों को ड्यूटी पर समय पर नहीं आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी थी.चिकित्सा मंत्री की हिदायत के बाद भी समय पर नहीं आने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरूआत हो चुकी है.
कार्रवाई का पहला मामला नागौर चिकित्सा विभाग की ओर से सामने आया है, जहां पर सरकारी अस्पताल में समय पर नहीं आने वाले डॉक्टरों को नागौर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस देकर देरी से आने का स्पष्टीकरण लिखित में मांगा है.
नागौर सीएमएचओ डॉक्टर महेश वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री की ओर से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने वाले डॉक्टर, स्वास्थ कर्मचारी को साफ तौर से कार्रवाई की हिदायत दी गई थी. उसके बावजूद पांच डॉक्टरों की ओर से लापरवाही करने और समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. उन्हें नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
उन्होंने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ ने लापरवाही बरती है. उनको नोटिस देकर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सीएमएचओ वर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में नागौर जिले के राजकीय चिकित्सालय जायल के डॉ. दातार सिंह, डॉ किशन राम, डॉ रमेश कुमार सोनी तथा नेत्र सहायक हरिशंकर गरबा को नोटिस देकर 15 जनवरी को अस्पताल देरी से आने का स्पष्टीकरण लिखित में मांगा गया है.
नागौर सीएमएचओ डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में किसी भी तरह की लापरवाही या समय पर नहीं पहुंचने वालों किसी अन्य जगह प्रैक्टिस करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: मेवाड़ राज परिवार के सदस्य ने बनाया 8वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इन क्षेत्रों में लहराए सफलता के परचम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)