Gajendra Singh Shekhawat Attack on Rahul and Priyanka Gandhi: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने गुरुवार को राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) की ओर से राज्य में बढ़ रहे दुष्कर्म (Rape) मामलों पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर निशाना साधा. धारीवाल ने राजस्थान (Rajasthan) में बड़ी संख्या में दुष्कर्म के मामलों को राज्य को 'पुरुषों का राज्य' होने से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया है.


मंत्री ने दिया था ये बयान 
दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान के नंबर वन होने का कारण बताते हुए धारीवाल ने बुधवार को राज्य विधानसभा में कहा था कि, "दुष्कर्म के मामलों में हम पहले नंबर पर हैं, अब इन दुष्कर्म के मामलों के क्या कारण हैं? कहीं न कहीं गलती है. वैसे भी, राजस्थान मर्दो का राज्य रहा है, अब इसका क्या करें?"


कांग्रेस पर साधा निशाना 
गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में कहा कि, "राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल जी, राज्य का रेप के मामलों में नंबर वन होना आपके लिए मर्दों वाली बात होगी, हमारे लिए नहीं है."


गजेंद्र सिंह ने अगले ट्वीट में कहा कि, "आपको शर्म नहीं आई, लेकिन आपकी बात सुनकर शैतान भी शर्मिदा हो गया होगा. आपका कहा हुआ पीड़ित बेटियों की आत्मा को छलनी करने वाला है."


केंद्रीय मंत्री ने ये भी पूछा कि 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' का नारा लगाने वाली प्रियंका गांधी कहां हैं?


शेखावत ने कहा कि, "कहां हैं लड़कियों को लड़ने का नारा दे रहीं प्रियंका? हम बहन-बेटियों को अपराधियों से बचाएं और आपके मंत्री-विधायकों के तानों से भी!"


उन्होंने आगे कहा कि, "संभवत: कांग्रेसियों के लिए बलात्कारी होना मर्द होने का प्रमाण है, क्यों राहुल जी?"


मंत्री ने मांगी माफी 
इस बीच बता दें कि, मंत्री धारीवाल ने अपने बयान पर माफी भी मांगी है उन्होंने कहा कि ''बहस का जवाब देते समय मेरी जुबान फिसल गई थी, इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं मरू प्रदेश के लिये कुछ कहना चाहता था. मैं व्यक्तिगत रूप से महिलाओं का सम्मान करता हूं और आगे भी करता रहूंगा. अगर मेरी टिप्पणियों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.''


ये भी पढ़ें:


Election Result 2022: चार राज्यों में BJP की जीत पर वसुंधरा राजे ने जताई खुशी, राजस्थान को लेकर किया बड़ा दावा 


Election Result 2022: कांग्रेस की हार पर CM गहलोत बोले- स्वीकार करते हैं जनादेश, बेहतर नतीजों की थी उम्मीद