Jodhpur News: केंद्र की मोदी सरकार 3.0 में जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को दोबारा कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्हें केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे. इस दौरान शहर भर में उनका स्वागत किया गया.
 
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. आज रविवार (30 जून) को दिन भर केंद्रीय मंत्री शेखावत का दौर जारी रहा. एबीपी न्यूज से खास बात चीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन और संस्कृति से जुड़ा क्षेत्र है. 


'भारत में दुनिया का सबसे बड़ा म्युजियम'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे दी है. मैं इस कार्य के लिए संकल्पबद्ध हूं." इस दौरान उन्होंने कहा कि "दुनिया में सबसे बड़ा म्यूजियम फ्रांस में है, लेकिन आने वाले दिनों में भारत में सबसे बड़ा म्यूजियम होगा. म्यूजियम बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस म्यूजियम में देश के हर पहलू और संस्कृति की झलक नजर आएगी."


मंत्री बनने पर जोधपुर में भव्य स्वागत 
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीतकर संसद पहुंचे. इस दौरान वह केंद्र में तीन बार मंत्री भी रहे. मंत्री बनने के बाद आज रविवार (30 जून) को रेल से जोधपुर पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और शहर वासियों ने धूमधाम से स्वागत किया. 


जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "अर्थव्यवस्था का अहम पहिया पर्यटन है. इसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझ पर विश्वास जताया है." इसके लिए शेखावत ने और पूरे देशवासियों और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया.


'वर्ल्ड हेरिटेज समिति का भारत करेगा नेतृत्व'
इस मौके पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "वर्ल्ड हेरिटेज समिति का इस बार भारत नेतृत्व करेगा. भारत की अध्यक्षता में समिति काम करेगी. इस समिति में 126 देश शामिल होंगे." उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में वर्ल्ड हेरिटेज समिति में शामिल इन सभी देशों का सम्मेलन भारत में होने जा रहा है. यह राजस्थान के लिए एक सुनहरा अवसर होगा, जब हमारी धरोहर को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी."


स्थानीय पर्यटन अर्थव्यवस्था का पावर हाउस
शेखावत ने कहा, "पर्यटन में असीम संभावनाएं हैं. थाईलैंड, दुबई, सिंगापुर और अन्य देशों में 2 से 3 करोड़ पर्यटक पहुंचते हैं. जबकि भारत में सिर्फ एक करोड़ पर्यटक आते हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में 20 करोड़ स्थानीय पर्यटक ट्रैवल करते हैं. जिससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ इस मंदी के दौर में पावर हाउस बनकर उभरी है."


गजेंद्र सिंह शेखवत का विपक्ष पर तंज
विपक्ष पर तंज कसते हुए केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष अपनी हार और जनता के द्वारा नकारे जाने का गुस्सा लोकतंत्र के उसे मंदिर में उतार रहा है, यह उन्हें पता होना चाहिए कि उनको जनता ने नकार दिया है और एनडीए को तीसरी बार पूर्ण बहुमत दिया है.


केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के तहत काम कर रही है." उन्होंने आगे कहा, "हम देश के विकास और देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर काम कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें: राजस्थान: बाइक सवार दो बदमाशों ने टोल प्लाजा मैनेजर से मांगी रंगदारी, फायरिंग की घटना CCTV में कैद