Rajasthan News: जोधपुर स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को विदेश दौरे से सीधे जोधपुर पहुंचे और कीर्ति नगर स्थित गैस सिलेंडर घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों से हादसे की जानकारी ली. शेखावत पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिले और उनका दु:ख-दर्द साझा किया. शेखावत ने कहा कि गैस सिलेंडरों के फटने से हुए भयावह हादसे के बाद मन व्यथित और व्याकुल था. पीड़ितों से मिलकर उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता घायलों को सर्वोच्च उपचार दिलवाना है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन से स्पष्ट कर दिया है कि किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए और पीड़ितों को हरसंभव सहातयता दिए जाने में किसी प्रकार की देरी न हो.


केंद्रीय मंत्री से मिलकर भावुक हुए पीड़ित


जैसे ही शेखावत कीर्तिनगर में घटनास्थल पर पहुंचे, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. शेखावत ने सिलेंडर फटने से क्षतिग्रस्त मकान को देखा. पीड़ित परिवारों के सदस्य शेखावत से मिलकर भावुक हो गए. वहीं शेखावत ने गले लगाकर उनका ढांढस बंधाते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया. घटना स्थल से शेखावत सीधे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. कुछ घायलों की नाजुक स्थिति देखकर उन्होंने चिंता जताई. वहीं चिकित्सकों ने केंद्रीय मंत्री को घायलों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और फीडबैक दिया. वहीं शेखावत ने उचित इलाज के निर्देश दिए और कहा कि घायलों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. 


पीड़ितों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा


इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं 14 घंटे तक विमान में था. हिंदुस्तान पहुंचते ही मुझे घटना की जानकारी मिली. मैंने तुरंत कलेक्टर, कमिश्नर और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से चर्चा की. आज केवल संवेदनाएं व्यक्त करने, घायलों को उच्च इलाज मिले, इसके लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवार गरीब और अत्यंत साधारण पृष्ठभूमि के हैं. हमारी कोशिश है कि उन्हें हर प्रकार की सहायता मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर तरीके से पीड़ित परिवारों के साथ है, उनकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी.


ठीक नहीं चल रहे जोधपुर के ग्रह-नक्षत्र


उन्होंने आगे कहा कि आज जब मैं जोधपुर पहुंचा तो मुझे एक और दु:खद घटना की जानकारी मिली। सुरपुरा डैम में डूबने के कारण तीन युवकों की मौत हो गई है, मुझे लगता है कि जोधपुर के लिए शायद ग्रह-नक्षत्र कुछ कठोर हो गए हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि जोधपुर, जो शांति और सौहार्द का शहर है, वहां इस तरह की ह्रदय विदारक घटनाएं ना हों. हम सब मिलकर ऐसे समय में पीड़ित परिवारों के साथ रहें.


साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरा पक्ष हादसे के कारणों की पड़ताल है, जिसके नतीजों के अनुसार हम जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को मिलकर एक स्थानीय नीति बनानी होगी. सुविधा संकट में न बदले, इसका ध्यान सभी को रखना होगा. इस दौरान जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, खाद बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासार सहित अनेक भाजपा नेता, पार्षद केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ रहे.


सुरपुरा डैम में 3 युवकों की मौत पर जताया दुख
जोधपुर के सुरपुरा डैम में 3 युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई जबकि दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने इस हादसे पर दुःख जताया और कहा कि इस दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बने युवाओं और उनके परिजनों के लिए मैं दुखी हूं. शेखावत बाद में महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और हादसे में जिंदा बचे युवकों से मिले और उनका कुशलक्षेम पूछा.