Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में दिखाई जाएगी 'गांधी' मूवी, इस वजह से लिया गया फैसला
पत्र में बताया गया है, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहे आयोजनों की कड़ी में गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया जाए. इस फिल्म का प्रदर्शन 5 से 11 सितंबर तक स्कूलों में होगा.
Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग (Rajasthan education department) अब स्कूलों में फिल्मों के जरिए आजादी का इतिहास (History of Independence) पढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए 1982 में प्रदर्शित रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित फिल्म "गांधी' (Gandhi film) को चुना गया है. इस फिल्म का प्रदर्शन स्कूलों में उपलब्ध स्मार्ट क्लास रूम, वीडियो वॉल और ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी केंद्रों के माध्यम से होगा. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के देश की आजादी के लिए किए संघर्षो के बारे में अब तक स्कूली बच्चों ने किताबों में ही पढ़ा है. नई पीढ़ी को बापू के बारे में बताना और उपयोगी रहेगा इसलिए विद्यार्थियों को गांधी फिल्म दिखाई जाएगी.
सभी सीडीईओ को भेजा गया पत्र
माध्यमिक शिक्षा विभागीय उपनिदेशक रमेशकुमार हर्ष ने इसके लिए प्रदेश के सभी सीडीईओ और जिला परियोजना समन्वयक को पत्र भेजा है. पत्र में बताया गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहे आयोजनों की कड़ी में गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया जाए. स्कूलों और राजीव गांधी सेवा केंद्रों के माध्यम से इस फिल्म का प्रदर्शन 5 से 11 सितंबर तक स्कूलों में होगा. डीईओ तेजकंवर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के लिए यह बहुत उपयोगी रहेगी.
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए-कैसे करें अप्लाई और कितना लगेगा शुल्क
जगाया जाएगा आजादी का जज्बा
जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने बताया कि मूवी दिखाने का मकसद यही है कि छात्रों में आजादी का जज्बा जगाया जाए कि किस तरीके से आजादी की लड़ाई लड़ी गई उनके जेहन में यह चीज स्थापित की जाए. शिक्षा विभाग से सभी को गांधी मूवी दिखाने के निर्देश मिले हैं. जिले के सभी स्कूलों में इसको लेकर तैयारी कर ली गई है, तय समय पर छात्रों को गांधी मूवी दिखाई जाएगी. वहीं स्कूलों के अलावा राजीव गांधी केंद्रों पर लगे बड़े एलईडी में भी इस मूवी को प्रदर्शित किया जाएगा.
जानें गांधी फिल्म के बारे में
मूल रूप से अंग्रेजी में बनी "गांधी" फिल्म को भारत और यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड) की कंपनियों की साझेदारी में बनाया गया था. इसमें प्रख्यात ब्रिटिश अभिनेता बेन किंग्स ले ने महात्मा गांधी की कालजयी भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका का सबसे प्रमाणिक चित्रण किया है. इसकी वजह से इसे क्लासिक माना जाता है. इस फिल्म ने उस साल 8 अकादमी अवॉर्ड जीते, 3 अन्य में नामित रही. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता. बाद में इस फिल्म को हिन्दी सहित लगभग सभी भाषाओं में अनुवादित किया. देश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए गांधीजी के किए संघर्ष को आमजन तक पहुंचाने के लिए यह फिल्म बनी थी. इस फिल्म की अवधि 191 मिनट है.