Mahatma Gandhi Jayanti: पूरे देश में हर साल महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार का दिन है. इस वजह से राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा विभाग ने एक निर्देश जारी किया. राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर रविवार को प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल खुले रखने के निर्देश जारी किये. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि 2 अक्टूबर को रविवार है, लेकिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. इस वजह से गांधी जयंती के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आवश्यक रूप से खुले रहेंगे. 


सर्वधर्म प्रार्थना सभा का होगा आयोजन 


2 अक्टूबर रविवार को स्कूल में 11 बजे एक साथ एक ही समय में गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर गांधी की तीन प्रार्थनाओं का सामूहिक गायन कराया जाएगा. गांधी जयंती पर यह कार्यक्रम राज्य और राज्य के सभी जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जायेंगे. 


शिक्षा अधिकारी ने बताया 


जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आदेश प्राप्त हुए हैं कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर रविवार को जिले के सभी ब्लॉक स्तर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. इस सभी स्कूलों में 11 बजे एक साथ गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में एक साथ एक ही समय वैष्णव जन, देदी हमें आजादी और धर्म यो ही एक सच्चा का गायन किया जाएगा. 


Rajasthan Politics Crisis: गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- सचिन पायलट के अलावा कोई और राजस्थान का सीएम न हो


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी संकट पर महेश जोशी बोले- 'हम वफादार नहीं होते तो...'