एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan: ऑनलाइल बनवाते थे गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, फिर करते थे ठगी, 3 राज्यों से पांच आरोपी गिरफ्तार
Udaipur News: उदयपुर में तीन राज्यों के पांच युवक मिलकर लड़कों के लिए गर्लफ्रेंड और लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड का ऑफर देकर लोगों को ठगते थे. पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Rajasthan News: राजस्थान की उदयपुर (Udaipur) पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में उदयपुर पुलिस ने तीन राज्यों के युवकों के एक गैंग को धर दबोचा है. यह गैंग लड़कों के लिए गर्लफ्रेंड और लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड का ऑफर देते थे. जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है. इस मामले में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है.
यह कार्रवाई उदयपुर शहर की गोवर्धन विलास पुलिस ने की है. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की बलीच स्थिति वीडियो कॉलोनी की एक गैंग इंस्टाग्राम और वॉट्सएप के माध्यम से लड़के-लड़कियों से दोस्ती करवाते हैं. साथ ही डेट करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हैं.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पांच युवक मिले. उन्होंने अपना नाम उत्तर प्रदेश आगरा निवासी भानु प्रताप सिंह, आगरा निवासी सत्यम सिंह, राजस्थान करौली निवासी राहुल व्यास, मध्य प्रदेश छत्तरपुर निवासी अमुल अहिरवार और आगरा निवासी मोहित सिंह बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल और टैबलेट भी जब्त किया.
ऐसे देते थे झांसा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम और वॉट्सएप के माध्यम से लड़कों की गर्लफ्रेंड बनाने और लड़कियों को लड़कों से दोस्ती करवा कर बॉयफ्रेंड बनवाने के लिए झांसा देते थे. वह उन्हें वॉट्सएप या इंस्टाग्राम पर एक मैसेज डालते थे, जिसमें दोस्ती करने की डिटेल होती थी. मैसेज में लड़के और लड़कियों की फोटो भी होती थी. मैसेज में यह भी कहा जाता था कि इस सब के बदले मे रुपये भी मिलेगे, लेकिन इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे ऑनलाइन पेमेंट करवा लेते थे और फिर वॉट्सएप पर ब्लॉक कर देते थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion