Rajasthan Gang Rape: काम दिलाने के बहाने 6 दरिंदों ने महिला से 14 दिनों तक किया गैंगरेप, बच्चों को मारने की दी धमकी
Rajasthan Gang Rape: महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और एक होटल में ले गए. होटल के एक कमरे में उसे सात दिनों तक रखा.
![Rajasthan Gang Rape: काम दिलाने के बहाने 6 दरिंदों ने महिला से 14 दिनों तक किया गैंगरेप, बच्चों को मारने की दी धमकी Rajasthan Gang Rape Deeg Six people gang-raped widowed woman in police is investigating the case Rajasthan Ann Rajasthan Gang Rape: काम दिलाने के बहाने 6 दरिंदों ने महिला से 14 दिनों तक किया गैंगरेप, बच्चों को मारने की दी धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/ad38dd0d13ee188e615664efd0758a981695119595632658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deeg Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के डीग (Deeg) जिले के पुलिस थाने में एक 30 वर्षीय विधवा महिला ने छह लोगों के खिलाफ 14 दिन तक गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है. दरअसल, विधवा महिला के दो बच्चे हैं, उसके पति की मौत होने के बाद वो अपने दोनों बच्चों को लेकर अपनी मां के घर में रह रही थी, मगर गृह क्लेश की वजह से मां के घर आकर भी वह दूसरे कस्बे में किराये के मकान में रह रही थी और मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रही थी. पीड़िता को किराये के ही दूसरे नए कमरे की जरूरत थी और बच्चों के पालन पोषण के लिए काम की जरूरत थी.
विधवा महिला के अनुसार, छह लोग काम दिलाने और नया कमरा किराये पर दिलवाने के बहाने उसे बहला फुसला कर ले गए और उसके साथ एक होटल के कमरे में सात दिनों तक गैंगरेप किया. उसके बाद उसे नए किराये के कमरे में ले जाकर फिर से उसके साथ सात दिनों तक गैंगरेप किया. गैंगरेप पीड़िता ने विगत 18 सितंबर को कामां थाने में मामला दर्ज कराते हुए छह आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप करने का आरोप लगाया. विधवा महिला ने मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि छह लोग इलियास, अख्तर, आशु, जमशेद, रुजदार और जैकम उसे नया किराये का कमरा और काम दिलाने के बहाने से ले गए थे.
नशीला पदार्थ पिला महिला को होटल में ले गए
महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसे रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और एक होटल में ले गए. होटल के एक कमरे में उसे सात दिनों तक रखा और सभी ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके दो बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ 14 दिन तक गैंगरेप किया. पीड़िता ने बताया कि वह अपने दो बच्चों को साथ गुलपाड़ा कस्बे में किराये का मकान लेकर रह रही थी और मजदूरी करके उनका पालन पोषण कर रही थी, लेकिन वहां पर काम उसका बंद हो गया था. उसके बाद वो डीग जिले के सीकरी में नया किराये का कमरा लेकर वहां रहकर काम करना चाहती थी. उसी दौरान उसे सीकरी कस्बे का रहने वाला एक व्यक्ति आशु मिला. उसने महिला से कहा कि उसके रिश्तेदार हैं और उसे काम दिला देंगे. साथ ही किराये पर नया कमरा भी दिला देंगे.
महिला ने बताया कि 30 अगस्त को छह आरोपी उसे नया कमरा दिखाने के बहाने ले जा रहे थे. तभी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और होटल में ले गए, जहां उसे एक कमरे में सात दिनों तक रखा और गैंगरेप किया. पीड़िता का कहना है कि होटल में सात दिन गैंगरेप करने के बाद आरोपी उसे नए किराये के कमरे पर ले गए. वहां भी आरोपियों ने सात दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं इस मामले में डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि एक विधवा महिला ने छह लोगों के खिलाफ गैंगरेप करने की शिकायत कामा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला कि शिकायत पर मामला दर्ज लिया है. इस मामले की जांच सीओ कामां द्वारा की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)