Udaipur: पुलिस चौकी से 600 मीटर दूर महिला से गैंगरेप, इस तरह हैवानों से बचकर पुलिस के पास पहुंची पीड़िता
राजस्थान के उदयपुर जिले में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां जानें किस तरह बदमाशों से बचकर पुलिस तक पहुंची पीड़िता.
Udaipur News: राजस्थान में अलवर किशोरी के दुष्कर्म प्रकरण की आंच थमी भी नहीं थी कि उदयपुर जिले में पुलिस चौकी के पास महिला से गैंग रेप की घटना सामने आई है. यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई जिसके बाद पुलिस अधिकारी और एफएसएल मौके पर पहुंची. बड़ी बात यह है कि यह घटना पुलिस चौकी से महज 600 मीटर हुई. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराया और बयान लिए. यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में दो में से एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है.
उदयपुर एसपी मनोज कुमार को पीड़िता ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि वह अपने गांव जा रही थी. बाइक पर तीन युवक आए और उसमें से दो उतरे, तीसरा बाइक लेकर चला गया. दोनों युवक पकड़कर रास्ते के खेत की तरफ लेकर गए और दुष्कर्म किया. फिर उनसे छूटकर वह किसी तरह भागी. एसपी ने कहा है कि रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच चल रही है.
घटना की रिपोर्ट के बाद एफएसएल प्रभारी अभय प्रताप सिंह को बुलाया तो वह मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर महिला की ओढ़नी और युवक की हाथ घड़ी मिली है. यह भी सामने आया कि एक युवक ने महिला को पकड़ा और मारपीट भी की, फिर दुष्कर्म किया. मौके पर खेत की गिली मिट्टी होने के कारण पैरों के काफी निशान भी बने हुए हैं. यह भी सामने आया कि पानी पीने के बहाने महिला आरोपियों के चंगुल से भागी और पुलिस चौकी पहुंची. पुलिस वहां पहुंचती उससे पहले आरोपी फरार हो गए.
बता दें कि एक माह पहले पानरवा थाने की डेया पुलिस चौकी में दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था. इसमें आरोप पुलिस विभाग के कांस्टेबल पर था. इस मामले में अभी जांच चल रही है. इधर पुलिस टीमें मामले से जुड़े एक आरोपी को तो हिरासत में ले लिया है लेकिन अन्य की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें :