Jodhpur Crime: जोधपुर में बजरी माफियाओं के बीच हुआ गैंगवार, लाठी और पाइप से किया हमला, सामने आया वीडियो
Jodhpur: जोधपुर में आज बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार हो गया. इस घटना से नाराज लोगों ने रास्ता रोककर हंगामा किया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
![Jodhpur Crime: जोधपुर में बजरी माफियाओं के बीच हुआ गैंगवार, लाठी और पाइप से किया हमला, सामने आया वीडियो Rajasthan Gang war between gravel mafia in Jodhpur attack with sticks and pipes ANN Jodhpur Crime: जोधपुर में बजरी माफियाओं के बीच हुआ गैंगवार, लाठी और पाइप से किया हमला, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/90d243e707d10ffc92feb584b5fedf641670999938318369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में बदमशों और बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ा हुआ है. ये बिना किसी डर और खोफ के दिनदहाड़े फायरिंग और जानलेवा हमला कर रहे हैं. जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में आज सुबह 9:00 बजे के करीब बजरी माफियाओं के गैंगवार हुआ. जिसमें स्कॉर्पियो सवार बजरी माफिया ओमप्रकाश चौधरी घायल हो गया. इस वारदात का लाइव वीडियो सामने आया है.
बजरी माफियाओं के बीच हुआ गैंगवार
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह माता के थान मंदिर के सामने बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार हुआ. इस गैंगवार में बजरी माफिया ओम प्रकाश चौधरी की गाड़ी को पहले बोलेरो पिकअप से टक्कर मारी गई. उसके बाद बजरी के डंपर से गाड़ी को टक्कर मारी गई. इसके बाद नीचे उतरने पर ओमप्रकाश पर लाठी और पाइप से ताबड़तोड़ हमला किया गया. इस दौरान बजरी माफिया सागर विश्नोई और अन्य लोगों ने फायरिंग भी की. इससे आस-पास के लोगों में आतंक फैल गया. इतना ही नहीं वहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली छोटे बच्चे के पास से निकली. हालाकिं इस फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.
जयपुर के माता का थान क्षेत्र में बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार बजरी माफिया ओमप्रकाश हुआ घायल सागर विश्नोई की गैंग ने किया था हमला@ABPNews @iampulkitmittal@santprai @prempratap04@srameshwaram pic.twitter.com/bVUi03cUEK
— करनपुरी (@abp_karan) December 14, 2022
पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
दिनदहाड़े हो रही गैंगवार और फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जोधपुर में जिस तरह से आज बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार हुआ उससे पुलिस प्रशासन और उसकी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना से यहां के निवासियों में काफी गुस्सा है. इतना ही नहीं घटना से नाराज लोगों ने रास्ता रोककर हंगामा भी किया. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. सब इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि दो गुटों में झड़प हुई. इस झड़प के दौरान गोली चलने की भी सूचना मिली है . पुलिस मौके पर पहुंची है और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)