Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में बदमशों और बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ा हुआ है. ये बिना किसी डर और खोफ के दिनदहाड़े फायरिंग और जानलेवा हमला कर रहे हैं. जोधपुर के माता का थान क्षेत्र में आज सुबह 9:00 बजे के करीब बजरी माफियाओं के गैंगवार हुआ. जिसमें स्कॉर्पियो सवार बजरी माफिया ओमप्रकाश चौधरी घायल हो गया. इस वारदात का लाइव वीडियो सामने आया है.
बजरी माफियाओं के बीच हुआ गैंगवार
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह माता के थान मंदिर के सामने बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार हुआ. इस गैंगवार में बजरी माफिया ओम प्रकाश चौधरी की गाड़ी को पहले बोलेरो पिकअप से टक्कर मारी गई. उसके बाद बजरी के डंपर से गाड़ी को टक्कर मारी गई. इसके बाद नीचे उतरने पर ओमप्रकाश पर लाठी और पाइप से ताबड़तोड़ हमला किया गया. इस दौरान बजरी माफिया सागर विश्नोई और अन्य लोगों ने फायरिंग भी की. इससे आस-पास के लोगों में आतंक फैल गया. इतना ही नहीं वहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली छोटे बच्चे के पास से निकली. हालाकिं इस फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं.
पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
दिनदहाड़े हो रही गैंगवार और फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जोधपुर में जिस तरह से आज बजरी माफियाओं के बीच गैंगवार हुआ उससे पुलिस प्रशासन और उसकी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना से यहां के निवासियों में काफी गुस्सा है. इतना ही नहीं घटना से नाराज लोगों ने रास्ता रोककर हंगामा भी किया. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. सब इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि दो गुटों में झड़प हुई. इस झड़प के दौरान गोली चलने की भी सूचना मिली है . पुलिस मौके पर पहुंची है और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है.