Petrol-Diesel Price: मार्च महीने की 24 तारीख से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ने शुरु हुए थे. जिसके बाद लगातार कई दिन तक तेल की कीमत में इजाफा होता रहा. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 120 रुपये के ऊपर तक पहुंच गए वहीं डीजल के रेट भी 100 रुपये के ऊपर देखे जा रहे हैं. हालांकि पिछले 12 दिनों से आम आदमी को राहत देते हुए ईंधन की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है यानी पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं पेट्रोल के लिहाज से देश के किस राज्य के शहर सबसे सस्ते और महंगे हैं.
कहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल
अगर सबसे सस्ते पेट्रोल की बात की जाए तो इस समय अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल के दाम काफी कम है. जहां देश के अन्य शहरों में तेल की कीमत 100 रुपये से काफी ज्यादा हो गई है तो वहीं पोर्टल ब्लेयर में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 91.45 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. पिछले 10 दिन से यहां पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी हुई है यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं डीजल के रेट यहां 85.83 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
कहां बिक रहा है सबसे महंगा पेट्रोल
अगर देश में सबसे महंगे पेट्रोल की बात की जाए तो वर्तमान में राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा है. सोमवार, 18 अप्रैल 2022 को गंगानगर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 122.93 रुपये और डीजल के रेट 105.34 रुपये प्रति लीटर हैं. गंगानगर के अलावा राजस्थान के बीकानेर में भी पेट्रोल-डीजल काफी महंगा है. यहां सोमवार को पेट्रोल के दाम 120.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.28 रुपये प्रति लीटर हैं.
क्यों हैं राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल
राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल होने की वजह ये है कि यहां सबसे ज्यादा टैक्स है. वहीं रोड सेस भी देना पड़त है. जहां पेट्रोल पर रोड सेस डेढ़ रुपये लगता है तो वहीं डीजल पर ये पौने दो रुपये लगता है.वैसे ये पूरे राजस्थान में ही लागू किया जा रहा है. वहीं गंगागनर की बात करें तो यहां ट्रांसपोर्टेशन के कारण भी पेट्रोल-डीजल काफी महंगा है. दरअसल सितंबर 2011 में हनुमानगढ़ डिपो बंद कर दिया गया था जिसके बाद से पेट्रोल जयपुर, जोधपुर और भरपुर से मंगाना पड़ता है इस कारण ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ जाता है जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi Auto-Taxi Strike: दिल्ली में आज कैब और ऑटो मिलने में आ सकती है दिक्कत, हड़ताल पर गए ड्राइवर