Amit Shah In Gangapur City : राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने पिछले दिनों गंगापुर सिटी को नया जिला बनाया है. इसलिए वहां पर किसानों को रिझाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों के बीच पहुंचकर 'चंद्रयान 3' की बात छेड़ दी है.
गृहमंत्री ने यहां पर 'चंद्रयान 3' की सफलता के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं और मिलने वाले सहयोग को बताया. इस, दौरान वहां पर पांडाल में कुछ लोगों ने नारेबाजी की है. अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों को सीएम अशोक गहलोत ने भेजा है, जो बाद में थककर खुद चले जाएंगे. इन्हें नारे लगाने की जगह काम करना था. शाह ने किसानों के बीच केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को गिनाया है.
दे डाली गहलोत को चुनौती
शाह ने अशोक गहलोत सरकार को चुनौती दे डाली है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आ जाइये और दो-दो हाथ हो जाये. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार कोई काम नहीं कर रही है. जानकारों का कहना है कि अमित शाह ने आक्रामकता पूरी दिखाई है. उन्होंने इसी बहाने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भी भर दिया है. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई सांसद मौजूद रहे.
किरोड़ी लाल मीणा को अलग से मिली अहमियत
अमित शाह ने मंच से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को अलग से अहमियत दी है. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जी खड़े हो जाये. इस दौरान, पंडाल में बैठे लोगों ने हूटिंग की. ये किरोड़ी लाल मीणा के सहारे गंगापुर सिटी के साथ ही साथ पूरे पूर्वी राजस्थान में मीणा वोटर्स को साधने का प्रयास है. किरोड़ी लाल मीणा को अलग से अमित शाह ने नाम लेकर 'अहमियत' दी है.
जमीन तैयार हो रही
राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार हरीश मलिक का कहना है कि अमित शाह ने पीएम मोदी की होने वाली रैलियों और सभाओं के लिए बेहतर जमीन बना दी है. क्योंकि, पीएम राजस्थान के चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है. आने वाले दिनों में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का यहां पर दौरा होने वाला है.