Rajasthan: बूंदी पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात गैंगस्टर, हाड़ोती क्षेत्र में फैला रखी थी दहशत
Bundi News: व्यापारी को गोली मारने वाले कुख्यात गैंगस्टरों को बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कोटा, बूंदी सहित कई इलाकों के थानों में कई मामले दर्ज हैं.
Rajasthan Gangster Arrested in Bundi: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में पुलिस ने 3 कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है. इन आरोपियों ने लाखेरी इलाके में दिनदहाड़े एक व्यापारी को सरेआम गोली मारी थी और फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटवी फुटेज की मदद से इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ कोटा, बूंदी सहित कई इलाकों के थानों में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी फायरिंग (Firing) कर लूट या दशहत फैलाने का काम करते हैं.
व्यापारी को मारी गोली
लाखेरी अधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया की पीड़ित व्यापारी मनप्रीत साहनी ने बयान देकर बताया कि, वो बस स्टैंड लाखेरी का रहने वाला है. रविवार को सुबह 11:30 बजे दुकान के बाहर सफाई कर रहा था. तभी एक पल्सर बाइक पर बड़ौदा बैंक की तरफ से 2 लोग आए और गोली चला दी. गोली बाईं जांघ पर जाकर लगी उसके बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए. दोनो के मुंह पर कोई कपड़ा नहीं थी, सामने आने पर पहचान लूंगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायल व्यापारी का कोटा में इलाज जारी है.
खुलासा करने के लिए की टीम घटित
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, केशवरायपाटन डीएसपी शंकरलाल मीणा, इंद्रगढ़ थानाधिकारी हरीश भारती, कापरेन थानाधिकारी सुरेश गुर्जर, गेण्डोली थानाधिकारी मुकेश यादव, करवर थानाधिकारी हरलाल सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पंहुचा. पुलिस ने आस-पास के सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी कराई. हमलावर बंदूक को लहराते हुए फैक्ट्री गेट की ओर निकले थे इनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस को आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों में आरोपी दिखे. पुलिस ने इनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए. सीसीटीवी में एक आरोपी की शिनाख्त होने की जानकारी मिली.
गिरफ्त में आए आरोपी
थानाधिकारी धर्माराम चौधरी के सुपरविजन में विभिन्न टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और आस-पास के लोगों से आरोपियों के हुलिए के आधार पर पहचान की. पुलिस टीम ने लाखेरी में व्यापारी पर फायर करने वाले व्यक्ति अमन उर्फ लबरेज और बाइक चलाने वाले यशवंत उर्फ राजा, घटना से पूर्व मनप्रीत की रेकी करने वाले शहजाद व प्रिंस उर्फ बच्चा तिवारी, सभी आरोपियों के कोटा में होने की जानकारी मिली. पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए. घटना का खुलासा करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीमें भी भेजी गईं. आपसी सामंजस्य और तालमेल बनाकर खास मुखबिर से सूचना मिली कि लाखेरी में फायरिंग करने वाले बदमाश सवाई माधोपुर से कोटा जाने वाले हैं. इस सूचना पर सवाई माधोपुर से कोटा जाने वाले मेगा हाईवे पर अलग-अलग थाना अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों को तैनात किया गया. तीनों आरोपियों को पुलिस टीम ने मेगा हाईवे पर गिरफ्तार कर लिया.
रंजिश के चलते हुई घटना
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया की आज से 15-20 दिन पहले अमन उर्फ लबरेज की मनप्रित से दुकान पर कपड़े खरीदने को लेकर कहासुनी हुई थी. इस बात पर कुख्यात बदमाश अमन उर्फ लबरेज व साथियों ने भय पैदा करने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने सहित कई मामले कोटा के कई थानों में दर्ज हैं. घटना में शामिल प्रिंस उर्फ बच्चा तिवारी निवासी कोटा फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बूंदी पुलिस की टीम ने आरोपी अमन खान उर्फ लबरेज पुत्र अब्दुल सलीम उम्र 20 साल निवासी गांधीपुरा बूंदी, हिस्ट्रीशीटर यशवंत उर्फ राजा पुत्र महावीर केवट उम्र 23 साल निवासी कोटा, शहजाद उर्फ मोस्टर लबरेज पुत्र मिर्जा महफूज उम्र 23 साल निवासी सब्जी मंडी के सामने जयपुर को गिरफ्तार किया है. मामले में चौथा आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसकी तलाश की जा रही है. ये सभी आदतन अपराधी हैं और कोटा इलाके में दहशत फैलाई हुई थी.
ये भी पढ़ें: