Gangster Kuldeep Jaghina: गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ के बाद 4 को दबोचा
Gangster Kuldeep Jaghina Murder: रोडवेज बस में हार्डकोर अपराधी कुलदीप सिंह और विजयपाल पर पुलिस कस्टडी में फायरिंग करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है.
Gangster Kuldeep Jaghina: भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र में अमोली टोल प्लाजा पर हुई गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर पर गोली लगी, जिसके बाद ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. बदमाशों की पहचान सौरभ, बबलू, विष्णु और धर्मराज के रूप में हुई है.
दरअसल, बस में गैंगस्टर कुलदीप जघीना पर फायरिंग करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पूरे जिले में पुलिस द्वारा नाकाबंदी करा दी गई और पुलिस टीम तैनात कर दी गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी बयाना कस्बे की तरफ भाग रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार किये गए घायल दो बदमाशों को धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोर्ट ले जाते समय हुई हत्या
बता दें कि गैंगस्टर कुलदीप जघीना ने लगभग 10 महीने पहले अपने गांव के कृपाल सिंह का मर्डर किया था, जिसके जुर्म में वह जयपुर जेल में बंद था. आज अपराधी कुलदीप को पुलिस बस के द्वारा जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ला रही थी, तभी अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने बस में घुसकर फायरिंग कर कुलदीप सिंह की हत्या कर दी.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि एक अपराधी को पुलिस बस के द्वारा जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट के लिए ला रहे थे, तभी अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने बस में घुसकर कुलदीप सिंह की हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई थी और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
4 बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की और 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सौरभ, बबलू, विष्णु और धर्मराज के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें