Gangwar in Dausa: राजस्थान का दौसा बीच सड़क गैंगवार की घटना से दहल गया. मेहंदीपुर थाना क्षेत्र में दो गैंग वर्चस्व की लड़ाई के कारण आमने सामने हो गए. दो गैंग के बीच की लड़ाई में लाठी-डंडे पत्थर और सरिए जमकर चले. हमले में एक बदमाश बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल बदमाश जीप से टक्कर मारकर अपनी जीप को निकाल कर जान बचाने में सफल रहा. गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अचानक हुए गैंगवार से क्षेत्र के लोग घबरा गए.


गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों गैंग के बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले जोधपुर में बजरी माफियाओं के बीच हुई गैंगवार की घटना के बाद अब दौसा जिले का वीडियो सामने आया है. मेहंदीपुर थाने में हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा ने 10 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और तलाश में जुट गई है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया. बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा और विपक्षी गैंग के बीच काफी समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.






पुलिस को बदमाशों ने दी सरेआम चुनौती


पुलिस सूत्रों ने बताया कि निरंजन गुरुवार को अपनी जीप में सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान दूसरी गैंग के 8 से 10 बदमाशों ने निरंजन मीणा को घेर लिया. निरंजन मीणा की जीप को दूध की जीप के बीच में फंसा कर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बदमाश निरंजन मीणा हमले के बीच अपनी जीप से बदमाशों की जीप को टक्कर मारकर भागने में कामयाब हो गया. सरेआम गैंगवार की घटना से पहले दोनों ही गैंग में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग हुई थी और एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी गई थी. वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे दोनों गैंग के बदमाश एक दूसरे को रास्ते से हटाने की तैयारी में जुट गए. हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा विपक्षी गैंग के घेरे में फंस गया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से निरंजन पर हमला किया. गैंगवार की घटना देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 


Rajasthan Paper Leak: सरकारी टीचर निकला पेपर लीक का मास्टरमाइंड! 3 साल में 9वां केस होने से सियासी घमासान शुरू