जोधपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं.इस तरह से कांग्रेस अब चुनावी साल में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जादुई पिटारे से प्रदेश के बीपीएल और उज्ज्वला योजना में आने वाले परिवारों के लिए एक खास सौगात निकाली है.उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार अगले वित्त वर्ष से बीपीएल और उज्ज्वला योजना में आने वाले परिवारों को 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. उनका कहना है कि अभी एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1040 रुपये है.गहलोत सरकार की इस घोषणा को महंगाई के इस दौर में गरीब परिवारों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है. सरकार की इस घोषणा के बाद हमने इस विषय में लोगों की राय जानी. 


क्या कहना है महिलाओं का 


जोधपुर में रहने वाले एक बीपीएल परिवार की मुखिया संतोष देवी ने बताया कि उनके घर में गैस सिलेंडर भी है.लेकिन गैस की बढ़ती महंगाई के चलते गैस सिलेंडर रिफिलिंग करवाने में बहुत समस्या रहती है.क्योंकि घर में कोई कमाने वाला नहीं है.इसकी वजह से आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है.एक गैस सिलेंडर करीब 1060 रुपये में भरा जाता है.ऐसे में कई बार संतोष देवी घर में चूल्हे पर ही खाना बनाती हैं. अब राजस्थान सरकार ने बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस की टंकी रिफिल करने की योजना शुरू की है.इस तरह की योजना शुरू होने के बाद संतोष देवी काफी खुश हैं,क्योकि चूल्हे पर जब हम खाना बनाते हैं तो आंखे जलती हैं और खांसी जैसी बीमारी भी होने का डर बना रहता है.संतोष देवी ने कहा कि उनके जैसे लोंगो के लिए यह योजना वरदान है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा काम किया है.


क्या होगा घोषणा का असर


वहीं नागोरी गेट क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल कार्ड धारक मीरा देवी के परिवार में सात लोग हैं.पति की बीमारी के चलते बेरोजगार हैं. वो काम नहीं कर सकते हैं. मीरा देवी खुद ही लोगों के यहां पर साफ-सफाई का काम करके अपना घर-परिवार चला रही हैं. घर में रसोई गैस का कनेक्शन तो है.लेकिन गैस की टंकी को रिफिल करने के लिए एक हजार रुपये हर महीने निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है.इस वजह से घर का पूरा बजट गड़बड़ा जाता है.एक साथ निकालने में परेशानी होती है.इस वजह से वो कई बार गैस की टंकी को रिफिल करवाए बिना घर में चूल्हे पर ही खाना बनाती हैं. उनका कहना है कि अब गैस की टंकी 500 रुपये में मिलने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है, क्योंकि महंगाई के इस दौर में हमें सरकार ने बहुत बड़ी राहत दी है.


ये भी पढ़ें


Dholpur Gang Rape: चेक देने के बहाने ग्वालियर से धौलपुर बुलाकर महिला से गैंगरेप, दो पार्षदों समेत तीन के खिलाफ केस