Rajasthan Girdhar Vyas Mustaches: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'शराबी' का एक डायलॉग खूब फेमस हुआ था. ये डायलॉग था 'मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी वरना ना हों'. लेकिन बीकानेर (Bikaner) के गिरधर व्यास कि मूछें देखने के बाद आप नत्थूलाल (Nathulal) को भूल जाएंगे. आप गिरधर व्यास (Girdhar Vyas) को देखते ही बोलेंगे मूछें हो तो गिरधर व्यास जैसी वरना ना हों. गिरधर व्यास को मूछों से इस कदर लगाव है कि इन्होंने 35 साल तक अपनी मूंछों (Mustaches) को काटा ही नहीं. सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि आज व्यास की मूछें 22 फीट से भी ज्यादा लंबी हो चुकी हैं. 2 मंजिल मकान की छत पर खड़े होकर इनकी मूंछ नीचे लटका दी जाए तो रस्सी का काम करेंगी.


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहते हैं नाम 
मूंछ नहीं तो कुछ नहीं. गिरधार व्यास के लिए तो ये कहावत पत्थर पर लकीर के समान हो गई है. राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले गिरधर व्यास की उम्र तकरीबन 62 साल है. गिरधर व्यास वन विभाग में ड्राइवर के पद पर थे, वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. रियल लाइफ में गिरधर व्यास की मूछें नत्थूलाल से कई गुना लंबी हैं. साल 1985 से गिरधर व्यास अपनी मूछों को बढ़ा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी मूछें शायद दुनिया में सबसे लंबी हैं. जानकारी के मुताबिक गिरधर व्यास की मूछें 22 फीट लंबी हैं और वो अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहते हैं.




कभी नहीं किया साबुन या शैंपू का इस्तेमाल
गिरधर व्यास जब अपनी मूछों को संवारते हैं तो तकरीबन 3-4 घंटे का वक्त लगता हैं. प्रतिदिन इतना वक्त लगाकर गिरधर व्यास अपनी मूछों को जरूर संवारते हैं. अपनी मूछों की लंबाई का राज खोलते हुए वो बताते हैं कि उन्होंने एक साल में एक बार मूछ धोते हैं. आज तक कभी भी उन्होंने साबुन या शैंपू का इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए उनकी मूछें एकदम सही सलामत हैं. गिरधर व्यास का कहना है कि इन मूछों पर सिर्फ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं.


ये भी पढ़ें: 


Udaipur: चाय में जहर मिलाकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, अब जिंदगी भर भुगतनी होगी ये सजा


पिता ना करें बेटियों की शादी की चिंता, महीने के कम से कम 250 रुपए बचाकर इस योजना से होगा बड़ा फायदा