Rajasthan Latest News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक लड़की अपने घरवालों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गई. लड़की के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझाइश देकर लड़की को टंकी से नीचे उतारा. 


लड़की का कहना है कि उसके परिजन उसे पढ़ने नहीं देते हैं, गालियां देते हैं. इसलिए वह पानी की टंकी पर चढ़ी. फिलहाल पुलिस ने लड़की से पूछताछ कर रही है. मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि मनी (35) निवासी गादोली की रहने वाली हैं. मनी का कहना है कि मेरे माता पिता मुझे परेशान करते हैं. 


घरवालों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी
लड़की बीएड करना चाहती है, लेकिन उसके घरवाले पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं. साथ ही उसकी शादी भी नहीं कर रहे हैं. इसलिए वह परिजनों से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गई. इसके बाद 45 मिनट के समझाइश के बाद लड़की पानी की टंकी से नीचे उतरी.


वहीं लड़की ने बताया कि मुझे मेरे परिजन वेवजह प्रताड़ित करते हैं. वह कहते हैं कि तू मर जा, मेरी शादी नहीं हुई है. मुझे अपने परिजनों से मुक्ति चाहिए. मैं उनके साथ नहीं रहना चाहती हूं. मेरे पिता रणवीर सिंह आर्मी से रिटायर्ड हैं और एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है.


मनी का कहना है कि मेरी मां राजेंद्री देवी और पिता रणवीर सिंह मेरे साथ मारपीट करते हैं. इसलिए वह घर नहीं जाना चाहती. वह हाल में भरतपुर शहर के गांधी नगर में रहते हैं. मथुरा गेट SHO का कहना है कि लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है. अभी तक थाने पर कोई नहीं आया है. अब लड़की को सेवर थाने के हवाले कर दिया जाएगा.



ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते' के जरिए RPF ने 84 हजार से ज्यादा बच्चों को बचाया, घर से भागने वालों की संख्या अधिक