Rajasthan News: कोटा में युवती के पैर की हड्डी में था ट्यूमर, स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों ने रौनक को ऐसे दिया नया जीवन
Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा की युवती को नई जिंदगी मिली है. दरअसल हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित युवती को यदि जल्द ही उपचार नहीं मिलता तो उसका पैर काटना पड़ता.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में एक युवती के जीवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) के प्रयासों से नया प्रकाश आया है. हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित युवती का यदि इलाज नहीं होता तो उसका पैर काटना पड़ सकता था, लेकिन ओम बिरला के प्रयासों के बाद अब वह अपना जीवन किसी पर भी निर्भर हुए बिना जी सकती है.
दरअसल कोटा के शिवसागर क्षेत्र की रहने वाली रौनक पांचाल (20) एमए सोशियोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. रौनक पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं, लेकिन इसी साल अप्रैल में अचानक रौनक को कमर के नीचे दर्द की समस्या शुरू हुई. शुरूआती इलाज के दौरान डॉक्टरों को लगा कि यह कैल्शियम की कमी के कारण है, तो उन्होंने उसी हिसाब से इलाज शुरू कर दिया. वहीं जब समस्या बढ़ने लगी तो उन्होंने फिजिशयन, हड्डी, न्यूरो और कैंसर के विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाया.
रौनक के पैर की हड्डी में हुआ था ट्यूमर
इस दौरान एक डॉक्टर को लगा कि रौनक के पैर की हड्डी में ट्यूमर है और यह समस्या काफी गंभीर है. डॉक्टर के सुझाव पर परिजन रौनक को जयपुर ले गए वहां एक निजी अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि यदि जल्द उपचार नहीं करवाया गया तो रौनक का पैर काटना पड़ेगा. अगर आप इसका इलाज करवाते हैं, तो पांच से छह लाख रुपये का खर्च होगा.
लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर हुआ इलाज
रौनक के पिता एक प्राइवेट फर्म में काम करते हैं. घर में रौनक के अलावा दो और बेटियां हैं. इलाज की इतनी बड़ी राशि सुन वह निराश हो गए, लेकिन किसी ने उन्हें लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने के लिए कहा. इसके बाद रौनक के पिता स्पीकर ओम बिरला से मिले और सारी समस्या बताई. बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि रौनक उनके लिए भी बेटी की ही तरह है. उसके उपचार में यथा संभव मदद की जाएगी. इसके बाद स्पीकर बिरला के निर्देश पर लोक सभा के अधिकारियों ने डॉक्टरों और अस्पतालों से बात की.
इसके बाद करीब डेढ़ महीने पहले रौनक का सफल ऑपरेशन हो गया. रौनक अब वॉकर की मदद से चलने भी लगी है. कुछ समय बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी. रौनक ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही रौनक ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना पूरा करने के लिए अब वह पूरे लगन और मेहनत से पढ़ाई कर सकेगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: भरतपुर में ठंड इंसानों के साथ जानवरों के लिए भी बनी मुसीबत, अस्पतालों में बढ़ रही तादाद