एक्सप्लोरर
Rajasthan Crime News: प्रेमिका ने मिलने से किया इनकार तो घर के बाहर किया जोरदार ब्लास्ट, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में एक शख्स ने महिला के घर के बाहर बम ब्लास्ट कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चौंकाने वाली बात सामने आई.
![Rajasthan Crime News: प्रेमिका ने मिलने से किया इनकार तो घर के बाहर किया जोरदार ब्लास्ट, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार Rajasthan girlfriend refused to meet boyfriend then blasted her home in Dungarpur Police Arrested ANN Rajasthan Crime News: प्रेमिका ने मिलने से किया इनकार तो घर के बाहर किया जोरदार ब्लास्ट, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/3596378826d0f11e3495484f9ebde39d1697528793948489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(डूंगरपुर में प्रेमिका के घर के बाहर ब्लास्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार)
Source : विपिन सोलंकी
Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) से अलग होकर बने बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में बड़ी वारदात हुई है. यहां एक घर पर बम लगाकर ब्लास्ट कर दिया गया, जिसकी तेज आवाज सुनकर लोग डर गए. इसके बाद जब जांच हुई तो सामने आया कि, एक सिरफिरे आशिक ने इस घटना को अंजाम दिया है, क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उससे मिलने से मना कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, एसपी कुंदन कवारिया ने बताया कि, जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के पाल वस्सी फला घाटा में यह वारदात हुई. इसकी शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि, मेरी मां का माथु गामडा गांव के अमरा पिता जीवा कटारा से जान-पहचान होने से अमरा कई बार हमारे घर पर आता-जाता था और मेरी मां से मिलता था. वहीं इस समय मेरी मां अमरा से बात नहीं करती है, जिसके बाद अमरा पिछले कुछ समय से हमारे घर पर आकर हमको धमकियां देता कि तुम सबको बम से उड़ा दूंगा.
रात 11 बजे हुआ जोरदार धमाका
इस बीच सोमवार की रात को हम सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे. तभी रात 11 बजे के लगभग मेरे घर के मुख्य दरवाजे के पास तेज धमाका हुआ, जिससे हम सभी जग गए. इसका बाद बाहर आकर देखा तो एक व्यक्ति घर के आंगन से भागता हुआ नजर आया. धमाके से दरवाजे के चीथड़े उड़ गए और टीन शेड में छेद हो गया. इसका बाद हम सबको अमरा पर ही शक है.
आरोपी ने पूछताछ में क्या कहा?
एसपी ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज की गई और एफएसएल टीम बांसवाडा द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया. मौके से जरूरी सबूत जुटाकर एक विशेष टीम का गठन कर किया गया. टीम ने अमरा कटारा को क्षेत्र के खेमारू की पहाड़ियों से पकड़ कर पूछताछ की गई. इस दौरान अमरा ने बताया कि, कथित महिला और मेरे बीच लंबे समय से जान पहचान थी, लेकिन आजकल वह मुझे मिलने नहीं आ रही थी. इस वजह से उसे व उसके घर वालों को मारने के लिए उसके घर के दरवाजे पर जिलेटिन व डेटोनेटर द्वारा ब्लास्ट किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)