Udaipur News: दो साल बाद दीपावली से पहले नवरात्रि में उदयपुर सराफा बाजार में बूम दर्ज किया गया. यहां रिकॉर्ड नवरात्रि के 9 दिनों में औसत प्रत्येक दिन 20 करोड़ रुपए के सोना-चांदी की खरीदारी हुई है. यह रिकॉर्ड इसलिए क्योंकि सावे शुरू होने वाले हैं और दीपावली त्यौहार, इससे पहले भाव में कुछ कमी होने के कारण लोग खरीदारी कर रहे हैं. कोरोना के दो साल को छोड़ उससे पहले सालों से तुलना करे तो इस नवरात्रि का बाजार तीन गुना ज्यादा बूम पर रह है. 


दो साल बाद शादियां, वर-वधु के लिए हो रही खरीदारी
सराफा एसोसिएशन के अनुसार कारोबार में तेजी की बड़ी वजह भावों में कमी है. इस हफ्ते की शुरुआत में एक किलो चांदी का भाव 58,570 और प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 47,760 रुपए रही, जबकि 1 सितंबर 2020 में चांदी 67,400 और जेवराती सोने का भाव 47,810 तक था. करीब 2-3 महीने से सोने के भाव में हल्का उतार-चढ़ाव हो रहा है. दूसरी बड़ी वजह यह है कि दो साल कोरोनाकाल में शादियों के आयोजन बेहद सामान्य तरीके से हुए. तब बाजार बंद होने के चलते कई परिवार वर-वधू को ज्वेलरी नहीं दे पाए. वे लोग भी अब ज्वेलरी की खरीदारी कर रहे हैं. 


दीवाली में भाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए भी ग्राहक सोना-चांदी की खरीददारी अभी से कर रहे हैं. कोरोना काल में सोना 50 हजार के करीब था, अब स्थिर होने के पीछे डॉलर का मजबूत होना भी एक वजह है. सोना-चांदी को निवेश और बचत का माध्यम होने के साथ ही पारंपरिक महत्व भी है. वहीं राजस्थान सराफा संघ के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने बताया कि लंबे समय से चांदी की मांग कम हो रही थी जिससे इसकी कीमत में गिरावट दर्ज हो रही है. वहीं सोने के भाव मे ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं है. अभी मार्केट और बढ़ेगा.


1000 रुपए महंगा हो सकता है सोना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी सोना महंगा हो सकता है. इसके पीछे कारण है कि भारत में सोने का आयात कम हुआ है. इससे त्यौहार के समय मे प्रति 10 ग्राम 1000 रुपए सोने के भाव मे बढ़ोतरी हो सकती है. इसी संभावना के चलते लोग खरीदारी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Kota Dussehra Mela: दो साल बाद हुए दशहरे मेले में दिखे अलग-अलग रंग, उमड़ी लाखों की भीड़, देखें तस्वीरें


Pm Awas Yojana: राजस्थान में पीएम आवास योजना में पिछड़े 12 जिले, तीन में नहीं हुआ कोई भी काम