Rajasthan Loot: राजस्थान के बूंदी में रक्तदंतिका मंदिर से लूटे गए सोने, चांदी के आभूषण, पुजारियों को किया घायल
Rajasthan Loot News: बूंदी जिले के रक्तदंतिका मंदिर में लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने दो पुजारियों पर हमला कर दिया.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के रक्तदंतिका मंदिर से लूटेरों ने सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और दो पुजारियों तथा एक स्थानीय निवासी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया कि घटना हिंडोली थाना क्षेत्र के सातूर गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है. पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने सात तोले सोना और 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक छत्र और अन्य कीमती सामान लूट लिया. उन्होंने बताया कि डकैती के दौरान मंदिर में मौजूद तीन लोगों में से एक ने विरोध करने का प्रयास किया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई और उसे कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज बूंदी के जिला अस्पताल में चल रहा है.
बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि लुटेरों का अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है.
पुलिस के अनुसार, लुटेरे सीढ़ी की मदद से कथित तौर पर मंदिर की दीवार पर चढ़े थे.
इसे भी पढ़ें: