Rajasthan Gold-Silver Price Today 25 June 2022: राजस्थान में सोने का भाव में आज उछाल देखा गया. जयपुर सर्राफा कमेटी मुताबिक आज जेवराती सोने के भाव में 100 रुपये का इजाफा देखा गया. इसके बाद जेवराती सोना 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया. हालांकि चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया है. चांदी के दाम आज भी कल की ही तरह बने हुए हैं. राजस्थान में आज चांदी की कीमत 64,650 रुपये प्रति किलो है.
नहीं हो रहा ज्यादा निवेश
एक्सपर्ट्स की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर समेत कई धातुओं में इन्वेस्टमेंट सपोर्ट की कमी देखी जा रही है. राजस्थान में सोने और चांदी की इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल डिमांड में भी इजाफा होता नहीं दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादातर इन्वेस्टर्स गोल्ड-सिल्वर समेत कई कीमती धातुओं में निवेश करने से बचते दिख रहे हैं.
ये है आज का सोने-चांदी के भाव
24 कैरेट गोल्ड 52,200 रुपये प्रति दस ग्राम, जेवराती सोना 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर
18 कैरेट गोल्ड 42,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा
14 कैरेट गोल्ड 33,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर
जयपुर के बाजारों में चांदी के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. यहां आज भी चांदी का भाव 61,650 रुपये प्रति किलो ही है.
ये भी पढ़ें