Rajasthan Gold-Silver Price Today 5 July 2022: महीने के शुरुआत के साथ ही राजस्थान में सोने और चांदी के भाव में इजाफा देखने को मिला है. हफ्ते के दूसरे दिन राजस्थान में आज सोने के भाव में तेजी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी मुताबिक आज सोने के भाव में 100 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल दर्ज किया गया, जिसके बाद 24 कैरेट सोने के दाम 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चले गए हैं. इसके अलावा आज चांदी में 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 


नहीं हो रहा ज्यादा इन्वेस्टमेंट
राजस्थान में आज सभी जिलों में बाजार में उछाल देखा गया. वहीं सोने-चांदी के भाव के जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी भी निवेशक सोने में निवेश करने में ज्यादा इंट्रेस्टेड नजर नहीं दिख रहे हैं. हालांकि चांदी की ओद्योगिक मांग में आज थोड़ा सुधार देखा गया.


ये हैं आज का सोने-चांदी के भाव 
 
24 कैरेट गोल्ड 53,800 रुपये प्रति दस ग्राम, जेवराती सोना 51,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर


18 कैरेट गोल्ड 43,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा


14 कैरेट गोल्ड 35,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर


चांदी की कीमत भी बढ़ी
जयपुर के बाजारों में चांदी के भाव भी आज 500 रुपये प्रति दस किलो तक बढ़ गए हैं. इसके बाद राजस्थान में चांदी के भाव 60,300 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. जुलाई के महीने में पहली बार चांदी 60 हजार रुपये प्रति किलो के पार गई है.


ये भी पढ़ें


Lightning Strike Prevention: राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी, जानिए इस दौरान क्या करें और क्या नहीं


Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कई इलाकों में जताया भारी बारिश का अनुमान