Rajasthan Gold Silver Rate: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 12 जनवरी 2023 को सोने चांदी की कीमतों में मामूली गिरीवट दर्ज की गई है. हालांकि, रोजाना की दरों में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल ही जाता है. राजस्थान (Rajasthan) में आज प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोने (24K Gold) की कीमत 55,060 रुपये है. वहीं 22 कैरेट स्टैंडर्ड सोने (22K Standard Gold) की कीमत प्रति 10 ग्राम 52,440 रुपये है. 22 कैरेट स्टैंडर्ड सोने की कीमतों में कल के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 150 रुपये की गिरावट आई है, प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोने कीमत में 160 रुपये की गिरावट आई है. 


नए साल में 2 जनवरी को राजस्थान में प्रति एक ग्राम 24 कैरेट सोने कीमत 5,406 रुपये था, जो आज 10 दिनों बाद 12 जनवरी को प्रति एक ग्राम 116 रुपये के उछाल के साथ 5,522 रुपये पर पहुंच गया हैं. वहीं स्टैंडर्ड 22 कैरेट सोने की कीमतों में भी बीते 10 दिनों में  प्रति एक ग्राम 95 रुपये का उछाल आया है. 2 जनवरी को मध्य प्रदेश में स्टैंडर्ड 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति एक ग्राम 5,149 रुपये था जो 12 जनवरी को बढ़कर 5,244 हो गया है.


राजस्थान में क्या है चांदी का भाव
सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले मामूली इजाफा हुआ है. कल जहां एक किलोग्राम चांदी की कीमत 73,700 रुपये थी, वहीं 12 जनवरी 2023 को  इसकी कीमतों में 300 रुपये के इजाफे के साथ 74,000 प्रतिक किलोग्राम पर पहुंच गया है. नए साल में 2 जनवरी को राजस्थान में चांदी की कीमत 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, बीते 10 दिनों में इसमें 500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.


इस दिन जारी नहीं होता है सोना चांदी का रेट
सर्राफा बाजार में सेंट्रल गवर्मेंट की छुट्टियों के अलावा  शनिवार और रविवार को जारी नहीं किये जाते हैं. गौरतलब हो कि बताई गई कीमतों में जीएसटी टैक्स, टीसीएस और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. टैक्स के मेकिंग चार्ज के आधार पर जगह के मुताबिक कीमतें बदल सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: उदयपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक