Bundi News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी ( Bundi) शहर को एक नई सौगात मिली है. राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी जिपलाइन बूंदी में शुरू हो गई है. 45 फीट ऊपर हवा में पर्यटक जिपिंग राइडर का आनंद ले सकेंगे. यहां नवल सागर झील के ऊपर करीब 325 मीटर लंबी जिपलाइन डाली गई है, जिसकी लागत 15 लाख है. जमीन से 45 फीट ऊंची जिपलाइन का आनंद उठाने वाले पर्यटक को बूंदी के तारागढ़ फोर्ट, गढ़ पैलेस और पहाड़ों पर छाई हरियाली भी देखने मिलेगी. पहली बार शुरू हुई जिपलाइन पर लोगों ने सैर की. 10 दिनों तक चले ट्रायल के बाद जिपलाइन को शुरू करने के साथ ही लोगों की भीड़ चालू हो गई है. यह जिपलाइन झील के एक छोर से दूसरे छोर पर डाली गई है. इस पर सवार पर्यटक झील के ऊपर हवा में लहराते हुए दूसरे छोर पर पहुंचते हैं जो किसी रोमांच से कम नहीं है. यहा हर वर्ष हजारों की तादाद में देशी विदेशी पर्यटक आते है.
बांसवाड़ा के बाद अब बूंदी में शुरू हुई जिपलाइन
बूंदी जिले की कलेक्टर रेणु जयपाल ने जिपलाइन का उद्घाटन किया और उसे आमजन को समर्पित किया है. यह जिपलाइन 100 किलो वजन उठाने की सक्षमता रखती है. इसे बनाने वाली एडवेंचर कंपनी के मालिक तनय अग्रवाल ने बताया की बांसवाड़ा के बाद सबसे बड़ी जिपलाइन कोटा में डाली गई है. बांसवाड़ा के जिपलाइन की लंबाई 400 मीटर है जबकि बूंदी में बिछाई गई जिपलाइन की लंबाई 325 मीटर है. जिस जगह पर यह जीपलाइन डाली गई है उसके सामने बूंदी का तारागढ़ फोर्ट , टीवी टावर है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन सकेगा. झील के ऊपर से निकली गई यह लाइन भी पर्यटकों के लिए काफी रोमांच भरा रहेगा.
जिपलाइन के टिकट्स के दाम
तनय अग्रवाल ने बताया की प्रति व्यक्ति का टिकट 350 रुपये है. अगर आप पांच से दस के ग्रुप में आते हैं तो यह 180 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा और अगर आपका इससे भी बड़ा ग्रुप होगा तो 160 रुपये प्रति व्यक्ति हो जायेगा. जिपलाइन की सेवा सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक रहेगी. इस बीच पर्यटक और आमजन इसका आनंद उठा सकेंगे. साथ ही जिपलाइन में ट्रेनर भी हैं, जो बच्चे जिनपिंग राइडर सीखना चाहते हैं उन्हें यह ट्रैन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Bundi News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया बूंदी जिले का दौरा, जिले के विकास के लिए दी ये सौगात