Rajasthan Politics: राजस्थान में गोशालाओं को पूरे साल अनुदान देने की तैयारी, सीएम अशोक गहलोत ने दी जानकारी
Baran News: सामूहिक विवाह सम्मेलन अनूठा रहा, ऐतिहासिक रहा और हर वर्ग जाति धर्म के साथ सभी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए ये कार्यक्रम अद्वितीय है. मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में पहुंचे
Kota News: बारां में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन अपने आप में अनूठा और ऐतिहासिक रहा. इसमें हर वर्ग जाति-धर्म के साथ सभी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. उनका संस्थान के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने नवनिर्मित जैन तीर्थ पहुंचकर दर्शन किए. वहां से वे सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पहुंचे. वहां लाखों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने की प्रमोद भाया की तारीफ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने भाया जैसा गौभक्त नहीं देखा है. इसी कारण उन्हें सरकार में अलग से गोपालन मंत्रालय बनाकर उसका प्रभार सौंपा गया.प्रमोद भाया के प्रयासों से हमनें प्रदेश में पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला और ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं की घोषणा की ताकि गौवंश सडकों पर नहीं भटके.छोटे-बडे प्रति पशुओं के लिए हमारी सरकार ने अनुदान राशि में इजाफा किया है. हमारी सरकार ने अभी वर्ष में नौ माह का अनुदान दिया जा रहा है और आगे 12 महीने अनुदान देने की तैयारी हो रही है.गहलोत ने कहा कि मैने मनुष्यों के लिए हॉस्पिटल खोलते हुए तो देखा है लेकिन पशु-पक्षियों के लिए श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा श्री महावीर निशुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर बारां में खोला गया है. जिसका उदघाटन मैंने किया. इसके प्रेरणास्त्रोत प्रमोद जैन भाया हैं.
खिचड़ी और राम-सीता का संबंध
संत कमल किशोर जी नागर ने कहा कि वर-वधु को रामकृष्ण की भांति प्रेम मयार्दा में जीवन व्यापन करना चाहिए.संत ने कहा कि राम-सीता के विवाह के टाइम 56 तरह के पकवान बन सकते थे परंतु राजा जनक ने दाल चावल की खिचड़ी बनाकर बारातियों सहित राजा दशरथ को भी खिचड़ी खिलाई. तब उनसे पूछा गया कि आप अनेक तरह के व्यंजन मिठाईयां बना सकते थे परंतु आपने मात्र दाल चावल की खिचड़ी बनाकर बारात को किस उद्देश्य से खिलाई तब राजा जनक ने कहा कि मैं सभी तरह के व्यंजन खिला सकता था परंतु मैं चाहता हूं कि मेरी पुत्री और मेरे दामाद दाल चावल की तरह ही अपना जीवन व्यापन गुजारे खिचड़ी की तरह मिल कर रहें.
क्या बोले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मैंने मेरी जिन्दगी में आज तक इस तरह का विशाल आयोजन नहीं देखा है. उन्होनें कहा कि प्रमोद भाया सरकार में रहकर भी अच्छा काम कर रहें हैं. दूसरी ओर जनहित और सेवा के भी बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पूर्व से ही प्रमोद जैन भाया इस तरह के आयोजन करते आ रहे हैं. हम भी प्रारंभ से इन आयोजनों में आ रहे हैं. लेकिन इस बार तो भाया ने एक और बड़ा इतिहास ही रच दिया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा जीवदया, पीड़ित मानव की सेवा के किए जा रहे कार्यो का उल्लेख करते हुए उनकी प्रशंसा की.
कबसे कहा रहे हैं सर्वधर्म विवाह सम्मेलन
कार्यक्रम में राज्य के खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि इस सर्वधर्म निशुल्क विवाह सम्मेलन की शुरूआत 2002 में परमपूज्य गुरुदेव मालवा माटी के संत कमलकिशोर जी नागर द्वारा जालेडा गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान हुई थी. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार अपने बच्चे-बच्चियों की शादी के लिए कई बार अपनी मां,बहनों के जेवर गिरवी रखने,जमीन बेचने पर मजबूर हो जाते हैं. कई के बच्चे-बच्चियों का विवाह धन के अभाव में नहीं हो पाता है.इसलिए उन्होंने समाज के समृद्ध वर्ग और भामाशाहों के सहयोग से श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद परिवारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए इस सर्वधर्म निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करवाया. इस अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए सभी से एक-एक पौधा लगाने और गौसेवा के लिए प्रतिदिन एक रोटी गोमाता को देने की शपथ लेने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें