Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana: क्या आपने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के तहत रजिस्ट्रेशन करवा लिया है? नहीं करवाया है तो जल्द करवा लीजिए क्योंकि बीमा योजना में गंभीर बीमारियों के नए पैकेज को भी शामिल किया गया है. चिरंजीवी योजना को लेकर कई बार निजी अस्पतालों की मनमानी की शिकायतें सामने आईं हैं. अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं या फिर उन मरीजों के नाम पर दवा के फर्जी बिल भी बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 18 नये पैकेज जुड़े
आज राज्य सरकार ने आमजन को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 18 नये पैकेज को जोड़ा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया. नये पैकेज में किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर की बीमारी में काम आने वाली पेट स्कैन जैसी महंगी जांच और इलाज को भी शामिल किया गया है. हीमोडायलिसिस के काम में आने वाला एरीथ्रोपोइटिन इंजेक्शन को भी योजना में जोड़ा गया है. हृदय रोग की बीमारी से जुड़ी एंजियोग्राफी की महंगी जांच का पैकेज भी अब योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा. इन सब नये पैकेज के योजना में जुड़ने से आमजन को काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही अब योजना में उपलब्ध पैकेज की संख्या 1579 से बढ़कर 1597 हो गई है.
निजी और सरकारी अस्पतालों की कुछ पैकेज का दाम बढ़ाने की लगातार मांग को भी देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है. समीक्षा के बाद 210 पैकेज की रेट में बढ़ोतरी की गई है ताकि अस्पताल और बेहतर ढंग से मरीजों की देखभाल कर सकें और मरीज के जेब से होने वाले खर्च को कम किया जा सके. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी अरूणा राजोरिया ने बताया कि योजना के अन्तर्गत पहले केवल राजकीय अस्पतालों के लिये रिजर्व घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण हेतु पैकेज को अब एनएबीएच (NABH) और एनएबीएच (NABH) एंट्री लेवल के निजी अस्पतालों के लिये भी अधिकृत कर दिया गया है. घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण के ऑपरेशन संबंधी प्राइवेट अस्पताल में होने से योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी.
इससे पूर्व भी राज्य सरकार की तरफ से राज्य में कोविड-19 के उच्च प्रसार को देखते हुए आमजन को मुफ्त इलाज देने के लिए कोविड-19 और म्यूकर माइकोसिस पैकेज को योजना में जोड़ा गया था. आमजन के हित में डायलिसिस के पैकेज को भी योजना में शामिल किया गया है. संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ त्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 5 लाख 99 हजार 570 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं. प्रदेश के 788 सरकारी और 590 निजी अस्पताल योजना से जुड़ चुके हैं. योजना से जुड़ने के लिये निजी अस्पताल विभागीय वेबसाइट www.chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिला एमपैनलमेंट कमेटी के अस्पताल में निरीक्षण के बाद योजना हेतु निर्धारित जरूरी मापदण्डों को पूरा करने वाले अस्पताल का चयन कर राज्य स्तर पर एप्रूवल के लिये भेजा जाता है.
E Shreedharan Quits Politics: मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने छोड़ी राजनीति, बोले- मैं कोई राजनेता नहीं था